छत्तीसगढ़ राज्योत्सव 2024: छत्तीसगढ़ी कला संस्कृति पर बने नए गाने पर प्रस्तुति देंगे सिंगर शान…

रायपुर।   छत्तीसगढ़ के नया रायपुर में आज से राज्योत्सव का शुरू हो चुका है. ऐसे में इस महाउत्सव के शुभारंभ में भारत के पॉपुलर सिंगर शान (शांतनु मुखर्जी) अपनी गायकी से लोगों को दिल जीतने रायपुर पहुंचे हैं. उन्होंने राज्योत्व में अपनी प्रस्तुति देने से पहले राजधानी रायपुर में प्रेस कॉन्फ्रेंस की.

इस दौरान सिंगर शान ने कहा कि छत्तीसगढ़ प्रगति के पथ पर है. इसके लिए मैंने गाना बनाया है. उन्होंने बताया कि यह गाना छत्तीसगढ़ के गौरवशाली इतिहास, संभावनाएं कला संस्कृति पर आधारित गाना है, जिसे वे आज राज्योत्सव के शुभारंभ के अवसार पर गाने वाले हैं. इसके साथ ही शान ने कहा कि राज्य उत्सव सप्ताह चल रहा छत्तीसगढ़ 24 साल का हो गया है युवा हो गया है प्रगति के पथ पर है.

शान ने कहा कि इससे पहले भी मैं कई बार छत्तीसगढ़ आया हूं. यहां की प्राकृतिक सुंदरता हरियाली मनमोहक है… लेक व्यू में वोटिंग करूंगा सिर्फ कहने से आनंद नहीं मिलेगा, आज जाकर आनंद लूंगा.

बता दें सिंगर शान का पूरा नाम शांतनू मुखर्जी है और वे पिछले तीन दशकों से भारतीय संगीत से लोगों का मन मोह रहे हैं. शान अब तक अलग-अलग भाषाओं में लगभग 3000 गाने गा चुके हैं.

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *