कांग्रेस की जांच समिति में विधायक विद्यावती सिदार, चातुरी नंद, कविता प्राणलहरे और जिलाअध्यक्ष अरुण मालाकार शामिल हैं. ये सभी मामले की वस्तुस्थिति से अवगत होने जल्द ही गांव का दौरा करेंगे.
बता दें कि यह घटना रक्षाबंधन के दिन की है. पीड़िता की शिकायत के अनुसार, जिला मुख्यालय से 20 किलोमीटर दूर पुसौर थाना क्षेत्र में सोमवार को पीड़िता जब रक्षाबंधन का पर्व मनाने के बाद गांव में लगे मेले में जाने के लिए निकली थी, तब आरोपियों ने उसे रास्ते में रोक लिया और उसे तालाब किनारे ले जाकर जान से मारने की धमकी देकर सामूहिक दुष्कर्म किया. इस मामले में पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. 6 अब भी फरार है, जिसकी तलाश में पुलिस जुटी है.