रायपुर। रायपुर प्रेस क्लब एवं कार्डियोलॉजी विभाग एडवांस कार्डियक इन्स्टीट्यूट, पंडित जवाहर लाल नेहरू स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय, रायपुर के संयुक्त तत्वावधान शुक्रवार को स्व. मधुकर खेर स्मृति भवन, रायपुर प्रेस क्लब मोतीबाग में सीपीआर प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें एडवांस कार्डियक इंस्टीट्यूट के प्राध्यापक व विभागाध्यक्ष डॉ. इस्मित श्रीवास्तव और उनकी टीम ने हार्ट अटैक आये किसी व्यक्ति को तुरंत सीपीआर देकर जान कैसे बचाई जा सकती है, इसकी जानकारी और प्रशिक्षण दिया। डॉ. श्रीवास्तव ने कहा कि चूंकि पत्रकार लगभग हर जगह मौजूद रहते हैं, इसलिए यह प्रशिक्षण कार्यक्रम पत्रकारों के लिए काफी लाभदायक सिद्ध हो सकता है। पत्रकार किसी की जान बचाने में सहभागी बन सकते हैं। उन्होंने कहा कि इस तरह के प्रशिक्षण कार्यक्रमों की ज्यादा से ज्यादा जरूरत है, ताकि लोगों के अंदर जागरूकता आ सके। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में सीपीआर देने के सही तरीके के साथ किसी व्यक्ति के गले में खाना फंसने पर उसकी जान कैसे बचाई जाए, इसका भी प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में डॉ. इस्मित श्रीवास्तव के साथ हैदराबाद से आए डॉ. कदेरावन, डॉ. शिव कुमार शर्मा, डॉ. कुणाल ओस्तवाल, डॉ. प्रतीक गुप्ता, ईसीजी टेक्निशियन श्रीमती पूनम प्रधान, आनंद राज, संदीप, सत्यम के साथ ही यूएसवी प्राइवेट लिमिटेड फर्मा कंपनी के ट्रेनर दानी राम ने पत्रकारों को प्रशिक्षण दिया. प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए प्रेस क्लब अध्यक्ष प्रफुल्ल ठाकुर ने एडवांस कार्डियक इंस्टीट्यूट और यूएसवी प्राइवेट लिमिटेड को धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में हार्ट अटैक के मामले बढ़े हैं. ऐसे में पत्रकार साथियों के लिए यह प्रशिक्षण कार्यक्रम काफी लाभदायक साबित होगा. उन्होंने कहा कि सीपीआर प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रेस क्लब में पहली बार आयोजित किया गया है. पत्रकारों के हित में आगे भी लगातार इस तरह के कार्यक्रम आयोजित होते रहेंगे. प्रशिक्षण कार्यक्रम में बड़ी संख्या में पत्रकार शामिल हुए और सीपीआर देने के सही तरीके को डेमोस्ट्रेशन के माध्यम से सीखा। इस अवसर पर प्रेस क्लब के कोषाध्यक्ष रमन हलवाई, कार्यकारिणी सदस्य सुधीर आज़ाद तम्बोली, नदीम मेमन व अन्य पत्रकार भी उपस्थित रहे।