अपनी समस्याओं को लेकर किसानों ने डिप्टी सीएम साव से लगाई गुहार, तो उपमुख्यमंत्री ने SDM को दी नसीहत…

लोरमी।    प्रदेश के डिप्टी सीएम अरुण साव लोरमी विधानसभा के एक दिवसीय दौरे पर हैं. जहां उन्होंने करोड़ों रुपए के विभिन्न विकास कार्यों की सौगात दी. इस दौरान उन्होंने युवाओं के बहुप्रतीक्षित मांग पर लोरमी के हाईस्कूल मैदान में प्रकाश की अच्छी व्यवस्था के लिए लाखों रुपए के स्वीकृत अनेक कार्यों का भूमिपूजन किया गया. वही लोरमी क्षेत्र में चल रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण भी उन्होंने किया है. इसके साथ ही अनेक निर्माण कार्यों के लिए करोड़ो रुपए की सौगात दी.

इस दौरान हाईस्कूल मैदान भूमिपूजन करने जा रहे हैं डिप्टी सीएम को किसानों के द्वारा बिचौलियों को जिला सहकारी बैंक से अधिक रकम देने सहित किसानों को 25-25 हजार रुपए लिमिट में प्रतिदिन राशि देने का आरोप लगाते हुए व्यवस्था दुरुस्त कराने की मांग की गई. जिस पर डिप्टी सीएम ने तत्काल लोरमी एसडीएम अजीत पुजारी को मौके पर जाकर व्यवस्था ठीक करने निर्देश दिए गए.

इसको लेकर डिप्टी सीएम अरुण साव ने मीडिया से बातचीत में बताया की लोरमी में किसानों ने जिला सहकारी बैंक से भुगतान के संबंध में समस्या से अवगत कराया है उन्होंने तुरंत ही एसडीएम को बैंक जाकर व्यवस्था ठीक करने निर्देश दिए हैं. इस समस्या देखें, समझें और समाधान करने की पहल करें. इसके संबंध में जिले के कलेक्टर को भी निर्देशित करने और बैंक के उच्च अधिकारियों से भी बातचीत करके किसानों को समस्या न हो इसके लिए निर्देशित करने की बात कही है.

पूर्व सीएम बघेल के बयान पर किया पलटवार

वहीं उन्होंने कवासी लखमा गिरफ्तारी मामले में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के x ट्विटर पोस्ट पर पलटवार करते हुए कहा कि शराब दुकान पर दो काउंटर उस समय चलने के साथ ही नकली शराब की बिक्री का भी उन्होंने पूर्व सरकार पर आरोप लगाया है. इस दौरान उन्होंने कहा कि नकली होलोग्राम लगाकर भी शराब की बिक्री उस समय हुई है. उन्होंने भूपेश बघेल के आरोप को बेबुनियाद और निराधार बताया है. उन्होंने इस बीच कहा कि 2000 करोड़ से अधिक के शराब घोटाले में जांच के बाद दोषियों पर ईडी कार्यवाही करेगी और किनके इशारे पर कवासी लखमा हस्ताक्षर करते थे यह भी जांच में सामने आएगा, जिसके तहत ही ईडी की टीम के द्वारा आगे की कार्रवाई की जाएगी.

देखें वीडियो

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *