रायपुर। प्रदेश में भाजपा सरकार के कर्ज लेने को लेकर कांग्रेस संचार विभाग अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा जनता ने हमारे 35 विधायकों को चुनकर भेजा है। हम इस देश के प्रमुख विपक्षी दल हैं। छत्तीसगढ़ में बीजेपी से भी मजबूत राजनीतिक दल है। जितना वोट बीजेपी को मिला है उसे मात्र एक परसेंट कम वोट ही हमें मिला है। हम क्यों ना चिंता करें इस प्रदेश की पिछले 7 महीने में 28000 करोड रुपए का कर्ज़ प्रदेश की सरकार ले चुकी है। इनका आर्थिक प्रबंधन फेल हो चुका है।
हर महीने 4000 करोड़ का कर्ज सरकार ले रही है। इसका मतलब है कि 5 साल में ये सरकार 2 लाख करोड़ से ज्यादा कर्ज लेने की तैयारी में है। हमारी सरकार ने 5 साल में मात्र 45 हजार का कर्ज लिया था।आखिरी के तीन सालों में हमने एक रुपये कर्ज नहीं लिया। इसका साफ मतलब यह है कि अगर सरकार कर्ज नहीं लगी तो अपना रोजमर्रा का काम भी नहीं चला सकती।
सारी जनकल्याणकारी योजनाओं को बंद कर दिया गया है, चाहे फिर वह गोबर खरीदी हो या गौठान। ऐसी कई योजनाओं को बंद करने के बावजूद इन्हें कर्ज लेने की नौबत आ रही है तो इसका मतलब साफ है कि सरकार पूरी तरह से फेलियर है और विपक्षी दल होने के नाते हम सरकार को आगाह करेंगे।
हम 14 नहीं 35 विधायकों वाले विपक्ष
आप सरकार में आ गए तो इसका मतलब यह नहीं है कि पूरे प्रदेश का ठेका आपको मिल गया है। आप गलत करेंगे तो उंगली उठाई जाएगी। लगातार इस तरह से कर्ज ले रही है सरकार और कह रही है कि कांग्रेस चिंता ना करें क्यों चिंता ना करें भाई जनता ने हमें आपके नकल करने के लिए रखा है 35 विधायक हैं हमारे हम आपकी तरह 14 विधायकों वाली पार्टी नहीं है।
गौ नीति को लेकर बीजेपी के सवालों पर पलटवार करते हुए शुक्ला ने कहा गौठान को जब 7 महीने से बंद कर दिया गया है तो जाहिर है की हालत बत्तर होंगे ही, बलौदा बाजार में 20 गए मर गई, सड़क पर गाय कुचलकर मार रही है, गौ तस्करी हो रही है और आप इसके लिए कानून बना रहे हैं। कृषि कानून के तहत जो बदलाव किए गए हैं, उसके अनुसार गायों का निर्यात किया जा सकता है।
अब गाय बांग्लादेश जाएगी या अरब कंट्रीज जाएंगी, वहां उन्हें काट कर खाया जाएगा। उनकी सरकार ऐसे नियम बना रही है। इन्होंने गौठानों को बंद करके इस तरह का नियम बना दिया। अब यह कैसे सवाल खड़ी कर सकते हैं? बीजेपी की हट धर्मिता के कारण आज गाय सड़क पर है।
सरकार बताएं कि उन्होंने रोका छेका क्यों नहीं शुरू किया। मजबूरी में किसान उन्हें बाड़ी में बंद कर रहे हैं। वहां उन्हें कुछ खाने को नहीं मिल रहा है इसलिए उनकी मौत हो रही है। बलौदा बाजार में भी यही हुआ। अगर गौठान शुरु रहते तो गए गोटन में रहती वहां हमको चारा पानी मिलता। कांग्रेस के 5 साल में काम से कम गायों के इस प्रकार से मारने की कहानी कोई घटना तो सामने नहीं आई थी।