कई जिलों में भारी बारिश की संभावना : मौसम विभाग ने जारी किया येलो और ऑरेज अलर्ट, जानिए आपके क्षेत्र में कैसा रहेगा मौसम…

रायपुर। सावन का महीना लगते ही छत्तीसगढ़ में लगातार बारिश हो रही. बंगाल की खाड़ी में लो प्रेशर एरिया के प्रभाव से बारिश हो रही. मौसम विभाग में अगले दो दिनों के लिए येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इस दौरान कुछ जिलों में हल्की तो कहीं भारी से अति भारी बारिश होने की संभावना है.

अब तक बीजापुर में सर्वाधिक 1065.3 मिमी, वहीं सूरजपुर में सबसे कम 263.2 मिमी बारिश हुई है. बालोद में 624.4 मिमी और सुकमा में 771.6 मिमी सामान्य से अत्यधिक वर्षा हुई है. बलरामपुर, सूरजपुर, सरगुजा, जशपुर, बेमेतरा, कोरिया, दुर्ग, जाँजगीर, कोरबा, महासमुंद, मनेंद्रगढ़-भरतपुर, रायगढ़, रायपुर, सक्ती, सारंगगढ़, बिलाईगढ़ में अब भी बारिश कम हुई है.

इस जिलों में बारिश की संभावना

मौसम विभाग ने कई जिलों में 24 और 48 घंटे के लिए अलर्ट जारी किया है. कोरिया, मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर, सूरजपुर, बलरामपुर, गौरेला-पेंड्रा मरवाही, कोरबा, रायपुर, बलौदाबाजार, महासमुंद, दुर्ग, बालोद, बेमेतरा, कबीरधाम, बस्तर, दंतेवाड़ा, व नारायणपुर जिलों में एक-दो स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना है. वहीं बिलासपुर, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई, राजनांदगाँव, मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी, मुंगेली, कांकेर व बीजापुर जिलों में एक दो स्थानों पर अतिभारी वर्षा होने की संभावना है.

Related Post

You Missed