मेष– रोजगार में सफलता मिलेगी, पारिवारिक जीवन आनन्दमय रहेगा, अनावश्यक विवादों को टाल देना ही हितकर रहेगा, साहस बढे़गा.
वृषभ– धार्मिक कार्यों की पूर्ति होगी, मानसिक स्थिति संतुलित रहेगी, कार्यों के प्रति लगन व निष्ठा रहेगी, उतावलीपन में निर्णय न करें.
मिथुन– सत्संग में रूचि रहेगी, आजीविका के प्रयासों में सफलता मिलेगी, मकान, दुकान, वाहन आदि का सुख प्राप्त होगा, निजी दायित्वों की पूर्ति होगी.
कर्क– आकस्मिक धन लाभ होगा, संतान को समस्याओं से छुटकारा मिलेगा, आय के स्त्रोतों में वृद्धि होगी, दूर दराज की यात्राओं को टालें.
सिंह– आय से अधिक धन व्यय होगा, मानसिक परेशानी का सामना करना पड़ सकता है, रक्त संबंधियों से विरोधाभाष होगा, हिम्मत बनाये रखें.
कन्या- आय से अधिक धन व्यय होगा, मानसिक परेशानी का सामना करना पड़ सकता है, रक्त संबंधियों से विरोधाभाष होगा, हिम्मत बनाये रखें.
तुला– अनपेक्षित आगन्तुकों से दैनिक कार्य में व्यवधान आयेगा, उत्तेजना एवं आवेश में नियंत्रण रखें, संपत्ति विवादों का सरलता से समाधान होगा.
वृश्चिक– राजकीय कार्यों में सफलता मिलेगा, विकास के कार्यों में गति आयेगी, नवीन संबंधों में प्रगाढ़ता कायोग है, मांगलिक कार्योंे के बनने का योग है.
धनु- भूमि भवन संपत्ति के कार्यों में व्यय होगा, आमोद-प्रमोद में खर्च विशेष हो सकता है, शुभ संदेश प्राप्त होगा.
मकर- शिक्षा प्रतियोगिता में मित्रों का सहयोग मिलेगा, सोचे सभी कामकाज अच्छी तरह से बनेंगे, परोपकारी कार्यों में यश प्राप्त होगा.
कुम्भ– स्वास्थ्य के प्रति सावधानी व सतर्कता वांछनीय है, मान-सम्मान एवं संयम रखकर कार्य करना हितकर रहेगा, कार्यक्षमता में वृद्धि होगी, सम्मान मिलेगा.
मीन– चोट-चपेट के प्रति सावधानी रखें, अत्याधिक क्रोध से बचने का प्रयास करें, अन्यथा नुकसान हो सकता है, पुराने कार्यों को पूरा करने का प्रयास होगा.