Swati Maliwal: स्वाति मालीवाल की दिल्ली के उपराज्यपाल से बातचीत हुई, जानिए! क्या कहा LG ने

Swati Maliwal: स्वाति मालीवाल की दिल्ली के उपराज्यपाल से बातचीत हुई, जानिए! क्या कहा LG ने

Swati Maliwal: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के पीए बिभव कुमार से मारपीट मामले के बाद दिल्ली की राजनीति लगातार गरमायी हुई है। आम आदमी पार्टी से राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के निशाने पर पार्टी भी है। बीती रात 10 बजे उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट साझा की। जिसमें उन्होंने आप पार्टी के नेताओं पर गंभीर आरोप लगाए हैं। इस बीच स्वाति मालीवाल की दिल्ली के उपराज्यपाल (एलजी) वीके सक्सेना से बातचीत हुई। एलजी ने इस पूरे घटनाक्रम पर नाराजगी जाहिर की है।

स्वाति मालीवाल से बातचीत के बाद एलजी वीके सक्सेना ने बयान जारी किया है। जिसमें उन्होंने कहा कि स्वाति मालीवाल पर सीएम आवास में हुए कथित हमले और बदसलूकी को लेकर मीडिया में चल रहीं खबरों से पिछले कुछ दिनों से मेरा मन व्यथित है। बीते सोमवार को स्वाति मालीवाल ने उन्हें फोनकर अपना दर्द साझा किया। एलजी ने कहा है कि सबसे ज्यादा परेशान करने वाली बात यह है स्वाति के साथ बदसलूकी मुख्यमंत्री आवास के ड्राइंग रूम में हुई, जबकि वह भी उस समय आवास में मौजूद थे।

एलजी ने बयान में सीएम केजरीवाल की खामोशी पर सवाल उठाते हुए कहा कि उनकी चुप्पी महिलाओं की सुरक्षा पर उनके रुख के बारे में बहुत कुछ बताती है। मुझे उम्मीद थी कि कम से कम सीएम केजरीवाल मामले पर अपनी बात रखेंगे, न कि टाल-मटोल करने वाले बने रहेंगे।

एलजी के पत्र पर आप ने बयान जारी किया है। आप ने कहा है कि एलजी की चिट्ठी से साबित हुआ स्वाति मालीवाल भाजपा के लिए काम कर रहीं हैं। चुनाव में भाजपा रोज नई साजिश लेकर आ रही है। कभी शराब घोटाला, कभी स्वाति मालीवाल, कभी विदेशी फंडिंग के झूठे आरोप। आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा चुनाव तक रोज नए हथकंडे अपनाएगी। भाजपा बुरी तरह से हार रही है। अब मोदी जी की डूबती नैया को स्वाति मालीवाल का सहारा है। स्वाति मालीवाल के जरिये वो अपना चुनाव अभियान उठाना चाह रहे हैं।

Related Post