होली पर अपनी आंखों को रखें सुरक्षित, डॉ. दिनेश मिश्र ने रंग और गुलाल से बचाव की दी सलाह

रायपुर।  वरिष्ठ नेत्र एवं कान्टेक्ट लेन्स विशेषज्ञ डॉ. दिनेश मिश्र ने होली पर आंखों और अन्य संवेदनशील अंगों को बचाकर रंग खेलने का सलाह दी है. उन्होंने कहा कि होली जरूर खेलें पर आंखों के अंदर में सूखा रंग व गुलाल न जाए, इसका विशेष ध्यान रखा जाना चाहिए.

Related Post