सड़क सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था को लेकर सांसद बृजमोहन अग्रवाल की अध्यक्षता में जिला स्तरीय बैठक सम्पन्न

रायपुर।    सांसद बृजमोहन अग्रवाल की अध्यक्षता में जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की महत्वपूर्ण बैठक में शहर की यातायात व्यवस्था को सुचारू एवं सुरक्षित बनाने को लेकर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई और कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।

सांसद श्री अग्रवाल ने कहा कि शहर की यातायात समस्या का स्थायी समाधान समय की आवश्यकता है। इसके लिए सभी संबंधित विभागों के बीच समन्वय एवं कठोर कार्यवाही अनिवार्य है। बैठक में तय किया गया कि कमर्शियल कॉम्प्लेक्स में पार्किंग स्थल पर किए गए अवैध निर्माणों को तत्काल हटाया जाएगा। इसके साथ ही 10 दुकानों के समूह द्वारा निजी गार्ड नियुक्त कर पार्किंग और यातायात व्यवस्था संभालने की पहल की जाएगी।

उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि भविष्य में 5000 वर्गफुट से अधिक के भवनों में पार्किंग व्यवस्था सुनिश्चित होने पर ही नक्शा पास किया जाएगा। किसी भी कमर्शियल कॉम्प्लेक्स का नक्शा पुलिस विभाग की एनओसी के बिना पास नहीं किया जाएगा।

बैठक में यह चिंता भी जताई गई कि अशोका रत्न से विधानसभा वीआईपी रोड की चौड़ाई 100 फीट से घटाकर 60 फीट कर दी गई है, जो अनुचित है। इसी प्रकार, पंडरी रोड और आरकेसी रोड की चौड़ाई कम किए जाने पर भी असहमति जताई गई।

कोई भी रोड किसी भी प्रकार के आयोजन के लिए बंद नहीं की जाएगी, साथ ही बाजारों में पीपीपी मॉडल पर शौचालय बनाने के निर्देश दिए गए है

प्रमुख निर्णय इस प्रकार हैं

– ट्रांसपोर्ट नगर में ट्रांसपोर्ट व्यवसाय के अलावा अन्य गतिविधियों को हटाने की दिशा में ठोस कदम।

– टाटीबंध से तेलीबांधा रिंग रोड में अवैध पार्किंग हटाई जाएगी।

– मल्टी लेवल पार्किंग के खाली रहने पर संबंधित विभागों से जवाबदेही तय की जाएगी।

– मालवीय रोड, जीई रोड, पुरानी बस्ती, लाखेनगर, पंडरी मार्केट में अतिक्रमण हटाने और ट्रैफिक सुचारू रखने हेतु विशेष अभियान।

– शहर में चिन्हित सड़कों का चौड़ीकरण एवं कंटीलीवर, सर्विस रोड का निर्माण किया जाएगा।

– ढाबा, मॉल, मैरिज हॉल के बाहर अवैध पार्किंग पर सख्त कार्यवाही के निर्देश।

– वेंडर जोन एवं ऑटो जोन में अनियमितता पर नियंत्रण के निर्देश।
– शहर में चल रहे लगभग 20,000 ई-रिक्शा को चार ज़ोन में बांटकर संचालित करने की योजना और उनका डाटाबेस तैयार किया जाएगा।

– ठेला, वेंडर, ई-रिक्शा चालकों के लाइसेंस और निगरानी के लिए कार्ययोजना बनेगी।

– सड़क सुरक्षा के लिए हेलमेट और सीट बेल्ट पहनना अनिवार्य बनाया जाएगा।

– अंडरपास के पास अवैध दुकानों और बेतरतीब ऑटो संचालन पर कठोर कार्यवाही।

उपस्थित गणमान्यजन बैठक में विधायक राजेश मूणत, सुनील सोनी, पुरंदर मिश्रा, मोतीलाल साहू, कमिश्नर महादेव कावरे, कलेक्टर, एसएसपी लाल उमेद सिंह, नगर निगम कमिश्नर विश्वदीप साहू, जिला पंचायत सीईओ विश्वरंजन समेत टाउन एंड कंट्री प्लानिंग, राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण, नगर निगम, पुलिस और यातायात विभाग के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने बैठक के अंत में सभी विभागों को निर्देशित किया कि वे निर्धारित समयसीमा में निर्णयों पर कार्रवाई सुनिश्चित करें ताकि जनता को जल्द ही व्यवस्थित और सुरक्षित यातायात व्यवस्था मिल सके।

काम में लापरवाही बर्दाश्त नहीं, अमृत मिशन और 24×7 पेयजल परियोजना में दोषी अधिकारियों पर होगी एफआईआर: सांसद बृजमोहन अग्रवाल

सांसद बृजमोहन अग्रवाल की अध्यक्षता में रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड एडवाइजरी फोरम की बैठक में राजधानी रायपुर में स्मार्ट सिटी योजना के अंतर्गत किए गए कार्यों की विस्तृत समीक्षा की गई।

समीक्षा के दौरान यह पाया गया कि स्मार्ट सिटी परियोजना के अंतर्गत स्वीकृत 312 कार्यों में से 311 कार्य पूर्ण हो चुके हैं, किंतु कुछ महत्वपूर्ण परियोजनाओं में भारी लापरवाही सामने आई है।

शहर में आईटीएमएस योजना के तहत 654 कैमरे लगाए गए थे, जिससे शहर की निगरानी सुनिश्चित की जानी थी, परंतु एजेंसी की अनदेखी के कारण अधिकांश कैमरे खराब हो गए हैं। इस पर नाराजगी व्यक्त करते हुए सांसद श्री अग्रवाल ने दोषी एजेंसी एवं संबंधित अधिकारियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए।

स्मार्ट सिटी योजना में शामिल 24×7 पेयजल आपूर्ति व्यवस्था तथा अमृत मिशन के अंतर्गत पेयजल आपूर्ति के लिए लगभग 150 करोड़ रुपये व्यय किए गए हैं, बावजूद इसके आज भी जनता को नियमित रूप से पानी नहीं मिल पा रहा है। इस गंभीर लापरवाही पर सांसद श्री अग्रवाल ने दोषी एजेंसियों का भुगतान रोकने, एफआईआर दर्ज कराने तथा अमृत मिशन इंचार्ज को निलंबित करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने रायपुर को स्मार्ट सिटी 2.0 में शामिल न किए जाने पर भी अधिकारियों को फटकार लगाई और शीघ्र कार्य योजना तैयार कर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।

बैठक में विधायक राजेश मूणत, सांसद सुनील सोनी, वरिष्ठ नेता पुरंदर मिश्रा, विधायक मोतीलाल साहू, रायपुर कमिश्नर महादेव कावरे, कलेक्टर, एसएसपी लाल उमेद सिंह, निगम कमिश्नर विश्वदीप साहू, जिला पंचायत सीईओ विश्वरंजन समेत संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *