मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने की पहलगाम में आतंकी हमले की निंदा, कहा- सुरक्षाबल के जवान इसका मुंहतोड़ जवाब देंगे, पूर्व CM भूपेश ने भी की घटना की निंदा

रायपुर। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में बड़ा आतंकी हमला हुआ है. यह हमला पर्यटकों को निशाना बनाकर किया गया है, जिसमें 27 से अधिक पर्यटकों मारे गए है, जबकि कई घायल बताए जा रहे. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अटैक के तुरंत बाद सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को खाली करा लिया है और सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी इस हमले की निंदा की है.

CM साय बोले – सुरक्षाबल के जवान इसका मुंहतोड़ जवाब देंगे

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने एक्स पर लिखा, जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर कायर आतंकियों ने हमला किया है। हमले में हताहत हुए पर्यटकों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूँ। घायलों में रायपुर के भी एक व्यक्ति हैं, ऐसा समाचार आया है। उनके बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त करने के निर्देश दिये गये हैं। निस्संदेह आतंकवादियों के नापाक इरादे कभी सफल नहीं होंगे, सुरक्षाबल के जवान इसका मुंहतोड़ जवाब देंगे।

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा – इस कायराना हमले के खिलाफ पूरा देश एकजुट है

कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुआ आतंकी हमला दुखद है, कायराना है. इस हमले में अब तक 30 से अधिक लोगों के हताहत होने की खबर मीडिया के माध्यम से आ रही है. रायपुर से घूमने गए मिरानिया परिवार के सदस्य को भी गोली लगी है. हम सब घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं. दिवंगतों की आत्मा को ईश्वर शांति प्रदान करें. इस कायराना हमले के खिलाफ पूरा देश एकजुट है. हमारे जवान करारा जवाब देंगे.

PCC चीफ बोले – निर्दोषों के लहू की यह आह बेकार नहीं जाएगी

छत्तीसगढ़ पीसीसी चीफ दीपक बैज ने भी इस हमले की निंदा की है, उन्होंने एक्स पर लिखा, जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुआ आतंकी हमला अमानवीय और दिल दहला देने वाला है। जिस बर्बरता से निर्दोष लोगों की हत्या की गई, उससे हर संवेदनशील मन रुँध गया है। हम शोकाकुल परिवारों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट करते हैं। पूरा देश इस दुख की घड़ी में एकजुट है और आतंकवाद के विरुद्ध हमारी एकता ही सबसे बड़ी ताक़त है। निर्दोषों के लहू की यह आह बेकार नहीं जाएगी।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *