NSUI नेता हनी बग्गा और भावेश शुक्ला को हुई जेल, कोर्ट ने ट्रेन रोकने के मामले में सुनाया फैसला

रायपुर।  ​एनएसयूआई के राष्ट्रीय सचिव हनी बग्गा और युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव भावेश शुक्ला को आज कोर्ट ने ट्रेन रोकने के मामले में जेल भेजा दिया है. दरअसल साल 2018 में पूर्व सीएम भूपेश बघेल की गिरफ्तारी के विरोध में दोनों नेताओं ने ट्रेन रोककर प्रदर्शन किया था. इस प्रदर्शन के दौरान, उन पर ट्रेन में आगजनी और आवागमन बाधित करने के आरोप लगे थे, जिसके तहत रेलवे अधिनियम की धारा 174-A और 147 के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया था.

रेलवे न्यायालय के आदेशानुसार, उन्हें आज जेल भेजा गया. अदालत ने इस मामले में दोनों नेताओं को जेल भेजने का आदेश दिया था, लेकिन कानूनी प्रक्रिया पूरी होने के बाद उन्हें जमानत मिल गई है.

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *