गृहमंत्री विजय शर्मा ने कांग्रेस प्रवक्ता को दिया धन्यवाद, कहा – नक्सलवाद के खिलाफ सब्बो सरकार हा काम करे हे…

रायपुर।  नक्सलवाद के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में लगातार छत्तीसगढ़ की साय सरकार को सफलता मिल रही है. नक्सली हिंसा का रास्ता छोड़कर मुख्यधारा से भी जुड़ रहे हैं. सरकार की ओर से चलाए जा रहे अभियान का समर्थन करने के लिए कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता सुरेंद्र शर्मा का गृहमंत्री विजय ने आभार जताया है, जिसका वीडियो उन्होंने सोशल मीडिया में पोस्ट भी किया है.

गृहमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि नक्सलवाद के खिलाफ सब्बो सरकार हा काम करे हे. काकरो बढ़ाई हे ता जवान के बढ़ाई हे. हर जगह राजनीतिक विरोध अच्छा बात नई हे. राज्य के कल्याण के लिए, बस्तर की खुशहाली के लिए सरकार काम करत ता येमे राजनीतिक विरोध अच्छा बात नई हे.

देखें वीडियो –

 

Related Post