लखनऊ ने हैदराबाद को उनके ही होमग्राउंड में 5 विकेट से हराया, पूरन और मार्श ने खेली तूफानी पारी

हैदराबाद।    इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 18वें सीजन में गुरुवार को लखनऊ सुपरजायंट्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को उन्हीं के होमग्राउंड में 5 विकेट से हरा दिया. 34 रन देकर 4 विकेट लेने वाले शार्दूल ठाकुर प्लेयर ऑफ द मैच रहे.

राजीव गांधी स्टेडियम में लखनऊ ने बॉलिंग चुनी. हैदराबाद ने 9 विकेट खोकर 190 रन बनाए. ट्रैविस हेड ने 47 और अनिकेत वर्मा ने 36 रन बनाए. लखनऊ ने 16.1 ओवर में 5 विकेट खोकर टारगेट हासिल कर लिया. निकोलस पूरन ने 70 और मिचेल मार्श ने 52 रन बनाए. हैदराबाद से कप्तान पैट कमिंस ने 2 विकेट लिए.

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

लखनऊ सुपरजायंट्स: ऐडन मार्करम, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), डेविड मिलर, आयुष बडोनी, अब्दुल समद, शार्दूल ठाकुर, रवि बिश्नोई, आवेश खान, दिग्वेश राठी, प्रिंस यादव।

इम्पैक्ट: मिचेल मार्श, शाहबाज अहमद, एम सिद्धार्थ, हिम्मत सिंह, आकाश सिंह।

सनराइजर्स हैदराबाद: अभिषेक शर्मा, ट्रैविस हेड, ईशान किशन, नीतीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासन (विकेटकीपर), अनिकेत वर्मा, अभिनव मनोहर, पैट कमिंस (कप्तान), सिमरजीत सिंह, हर्षल पटेल और मोहम्मद शमी।

इम्पैक्ट: एडम जम्पा, जयदेव उनादकट, सचिन बेबी, जीशान अंसारी, वियान मुल्डर।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *