कोलकाता ने राजस्थान को आठ विकेट से हराया, डिकॉक ने खेली 97 रनों की नाबाद पारी

गुवाहाटी।  IPL-18 में आज डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) ने राजस्थान रॉयल्स (RR) को 8 विकेट से हराया। गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में कोलकाता ने 152 रन का टारगेट 17.3 ओवर में 2 विकेट खोकर चेज कर लिया। क्विंटन डी कॉक 97 रन बनाकर नाबाद लौटे। अंगकृष रघुवंशी ने नाबाद 22 रन बनाए।

टॉस हारकर राजस्थान की टीम ने पहली बेटिंग की और 20 ओवर में 8 विकेट पर 151 रन बनाए। ध्रुव जुरेल ने सबसे ज्यादा 33 रन बनाए। यशस्वी जायसवाल ने 29 और कप्तान रियान पराग ने 25 रन बनाए। वहीं कोलकाता से हर्षित राणा, वैभव अरोड़ा, मोईन अली और वरुण चक्रवर्ती ने 2-2 विकेट लिए।

दोनों टीमों के प्लेइंग-11

राजस्थान रॉयल्स: रियान पराग (कप्तान), संजू सैमसन, यशस्वी जयसवाल, नीतीश राणा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शिमरोन हेटमायर, जोफ्रा आर्चर, महीश तीक्षणा, तुषार देशपांडे, संदीप शर्मा और वनिंदू हसरंगा। इम्पैक्ट : शुभम दुबे।

कोलकाता नाइट राइडर्स: अजिंक्य रहाणे (कप्तान), मोईन अली, ​​​​​​वेंकटेश अय्यर, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, हर्षित राणा, वरुण वक्रवर्ती, स्पेंसर जॉनसन और वैभव अरोड़ा। इम्पैक्ट : अंगकृष रघुवंशी।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *