सतीश जैन कृत मोर छइयां भुइयां 2 की अपार सफलता के बाद उनकी अगली फिल्म जो छइयां भुइयां 2 का अगला पार्ट हैं, जो दिनांक 16 मई 2025 को छत्तीसगढ़ के समस्त सिनेमा घरों में प्रदर्शित होने जा रही है, इस फ़िल्म का गानों के लेकर शुरू से ही कयास लग रहे थे कि इस बार इनके गाने पिछली फिल्मों से बेहतर और कमाल परफार्मेंस के साथ दर्शकों के बीच में होंगे।
आज सुबह सुंदरानी म्यूजिक पर मोर छइयां भुइयां 3 का पहला गाना दारू नई चढ़य रिलीज़ किया गया, रिलीज़ होते संग ही इस गाने के व्यू लगभग 3000 से 4000 प्रतिघंटे बढ़ रहे हैं। इस फ़िल्म के संगीतकार सुनिल सोनी हैं जो अपनी चित-परिचित अदा के लिए जाने जाते हैं। फिल्मी म्यूजिक में हमेशा से कमाल का प्रदर्शन करते आ रहे है। पहला गाना आने के बाद दर्शकों में इस फ़िल्म को लेकर उत्सुकता बढ़ गई है। लोग बेसब्री से मोर छइयां भुइयां 3 के गानों का इंतजार कर रहे हैं साथ ही इस फ़िल्म का भी इंतजार कर रहे है कि सतीश जैन की अगली फिल्म छत्तीसगढ़ में कितना धमाल मचाती हैं।