रायपुर। छत्तीसगढ़ी सिनेमा में सुपर स्टार रहे अनुज शर्मा ने अपनी राजनीतिक पारी खेलते हुए धरसींवा विधानसभा क्षेत्र से विधायक चुने गए। अपने फिल्मी कैरियर में वो बहुत कामयाब रहे साथ ही राजनीतिक पारी में भी वे शानदार प्रदर्शन कर रहे है। इस बीच होली के त्यौहार में अनुज शर्मा ने धरसींवा विधानसभा वासियों के लिए होली तिहार का एक कार्यक्रम आयोजित किया है। जो दिनांक 16 मार्च रविवार को होना है। जिसका समय दोपहर 3 बजे से है, स्थान शीतलबाड़ी, विधानसभा रोड, रायपुर हैं। ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि इस उत्सव में बड़ी संख्या में लोग इकट्ठे होंगे। जिसमें तमाम धरसीवां विधानसभा के रहने वाले के साथ ही छॉलीवुड सितारे भी नजर आएंगे।
धरसींवा विधायक अनुज शर्मा द्वारा किया जा रहा भव्य होली मिलन समारोह का आयोजन
