नगरीय निकाय चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका, भाजपा में शामिल हुए पूर्व जिला महामंत्री व पूर्व जनपद सदस्य पुष्पेंद्र तिवारी

बालोद। नगरीय निकाय व पंचायत चुनाव से पहले कांग्रेस को झटका लगा है। कांग्रेस के पूर्व जिला महामंत्री व पूर्व जनपद सदस्य पुष्पेंद्र तिवारी ने कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल हो गए है। जिला प्रभारी शंकर अग्रवाल एवं जिला अध्यक्ष चेमन देशमुख ने पुष्पेंद्र तिवारी को भाजपा का गमछा व माला पहनाकर पार्टी में शामिल किया।

पुष्पेंद्र तिवारी कांग्रेस में 2001 से शामिल हुए थे। 2003 में ब्लॉक युवक कांग्रेस में अध्यक्ष रहे। 2005 में युवक कांग्रेस से विधानसभा उपाध्यक्ष रहे। जिला कांग्रेस कमेटी बालोद के पांच साल प्रभारी मंत्री रहे। जनपद पंचायत के पूर्व सभापति भी रहे। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के रीति नीति से प्रभावित होकर, देश में नरेंद्र मोदी जैसे प्रधानमंत्री व प्रदेश में विष्णुदेव साय सरकार के नेतृत्व में हो रहे कार्य से प्रभावित होकर भाजपा में शामिल हुए।

इस मौके पर वरिष्ठ नेता यशवंत जैन, प्रदेश प्रवक्ता देवलाल ठाकुर, प्रदेश कार्य समिति सदस्य कृष्णकांत पवार, अभिषेक शुक्ला, पूर्व जिला अध्यक्ष पवन साहू, पूर्व विधायक प्रीतम साहू, वीरेंद्र साहू, पूर्व प्रदेश मंत्री राकेश यादव, महामंत्री राकेश छोटू यादव, वरिष्ठ पार्षद कमलेश सोनी, मंडल अध्यक्ष अमित चोपड़ा, जिला मीडिया प्रभारी कमल पनपालिया, महामंत्री नरेंद्र सोनवानी, जिला युवा मोर्चा उपाध्यक्ष संजय साहू, विनोद जैन, समीर खान, नोहर साहू, बिरला मनहर आदि उपस्थित रहे।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *