रायपुर। साय सरकार आने के बाद छत्तीसगढ़ आगे बढ़ रहा है. पूर्व सीएम भूपेश बघेल की सरकार में आर्थिक संकट था. कांग्रेस के कार्यकाल में घोटाले, भ्रष्टाचार से छत्तीसगढ़ महतारी को लूटा जा रहा था. भाजपा के कमल पर मां लक्ष्मी बैठकर आई है. यह बात भाजपा प्रवक्ता केदार गुप्ता ने आर्थिक और नक्सलवाद के विषय पर आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में कही.
केदार गुप्ता ने आगे कहा कि साय सरकार ने हर अंतिम व्यक्ति के बारे में सोचा है. उद्योग, टैलेंट, किसान से भूपेश बघेल को कभी मतलब नहीं था, लेकिन साय सरकार आने के बाद से प्रदेश में हर दिन दिवाली मनाई जा रही है. लूटने वाली कांग्रेस सरकार से जनता को मुक्ति मिल गई है. पूर्व सीएम भूपेश बघेल केवल घोषणावीर थे. उन्होंने कहा कि जिन्होंने छत्तीसगढ़ को लूटने का काम किया, उसे साय सरकार में जेल भेजने का काम किया गया है.
कांग्रेस सरकार में फला-फूला नक्सलवाद : केदार गुप्ता
केदार गुप्ता ने विपक्ष पर आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार में नक्सलवाद फलने-फूलने लगा. कांग्रेस पार्टी नक्सलवाद को अपना संरक्षक मानती है.
अदानी के छत्तीसगढ़ में इनवेस्टमेंट पर बयान:
इसे लेकर केदार गुप्ता ने कहा कि कांग्रेस ने 10 जनपद में इन्वेस्ट कर के अपनी कुर्सी बचाने का काम किया. वहीं भाजपा अपने प्रदेश को बचाने इन्वेस्टर्स को बुलाया. निवेश और रोजगार को बढ़ावा देने के लिए सरकार काम कर रही है. बता दें, हाल ही में गौतम अदानी ने छत्तीसगढ़ में बिजली संयंत्र के विस्तार के लिए 65 करोड़ इनवेस्ट करने का ऐलान किया है.