रणजी ट्रॉफी : रोहित, गिल, जायसवाल सब फ्लॉप, हिटमैन ने बनाए सिर्फ इतने रन…

मुंबई।   रणजी ट्रॉफी के दूसरे दौर की शुरुआत भारतीय क्रिकेट के सितारों के लिए निराशाजनक रही है. यह प्रदर्शन उनकी मौजूदा फॉर्म पर सवाल खड़े कर रहा है, खासकर जब घरेलू सीजन का आगाज हो चुका है.

रोहित शर्मा इस वक्त सबसे ज्यादा चर्चा में हैं. चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में वो टीम इंडिया की कमान संभालेंगे, लेकिन इससे पहले उनका खराब फॉर्म चिंता का विषय बन चुका है. रणजी ट्रॉफी में वापसी कर रहे रोहित शर्मा से फैंस को बढ़िया प्रदर्शन की उम्मीद थी, लेकिन जब रोहित क्रीज पर उतर तो ज्यादा देर टिक नहीं सके. वो सिर्फ 3 रन बनाकर आउट हो गए.

दरअल, गुरुवार यानी 23 जनवरी को मुंबई में जम्मू-कश्मीर के खिलाफ रणजी ट्रॉफी मैच के पहले दिन रोहित सिर्फ 3 रन बनाकर आउट हो गए. उन्होंने 19 गेंदों का सामना किया और उमर नजीर मीर की गेंद पर पवेलियन लौट गए. यह 2015 के बाद उनका रणजी ट्रॉफी में पहला मैच था. उस साल उन्होंने उत्तर प्रदेश के खिलाफ 113 रन बनाए थे.

खराब दौर से गुजर रहे रोहित

रोहित का हालिया टेस्ट प्रदर्शन भी निराशाजनक रहा है. इसलिए उनकी कप्तानी पर भी सवाल उठे थे. 2024-25 टेस्ट सीजन के 8 मैचों की 15 पारियों में सिर्फ 164 रन बनाए. औसत 10.93 का रहा. उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 52 रन था, जो उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ बनाया था.रोहित के खराब फॉर्म के चलते भारतीय टीम को 12 साल में पहली बार घरेलू टेस्ट सीरीज में हार का सामना करना पड़ा, जब न्यूजीलैंड ने 0-3 से भारत को हराया. ऑस्ट्रेलिया दौरे पर रोहित 3 टेस्ट की 5 पारियों में महज 31 रन बना पाए थे।

यशस्वी जायसवाल का भी नहीं चला बल्ला

रणजी ट्रॉफी का दूसरा दौर 23 जनवरी से शुरू हुआ है. जिसमें रोहित के साथ सलामी बल्लेबाजी करने वाले यशस्वी जायसवाल भी 4 रन बनाकर औकिब नबी की गेंद पर LBW आउट हो गए. इससे मुंबई की टीम शुरुआती झटकों से जूझती रही.

गिल भी फ्लॉप

शुभमन गिल पंजाब टीम की कप्तानी कर रहे थे, जो कर्नाटक के खिलाफ सिर्फ 4 रन बनाकर आउट हो गए. उन्हें अभिलाष शेट्टी ने आउट किया.

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *