नगरीय निकाय चुनाव : उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा- उनके समय में नल की टोटी खरीदने के नहीं होते थे पैसे, हमने विकास के लिए दिए 7373 करोड़

रायपुर। नगरीय निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तारीखों का ऐलान होते ही राजनीतिक पार्टियां तैयारी में जुट गई हैं और आरोप-प्रत्यारोप का भी दौर शुरू हो गया है. ऐसे में आज निकाय चुनाव को लेकर उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने एकात्म परिसर में प्रेसवार्ता की. इस दौरान उन्होंने अपनी सरकार के किए गए कार्यों की जानकारी दी और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस ने निकायों की दुर्दशा की, हमने उनके महापौर और अध्यक्ष होने के बाद भी विकास के लिए 7373 करोड़ रुपये दिए. इस प्रेसवार्ता में उनके साथ नगरीय निकाय चुनाव के संयोजक भूपेंद्र सवन्नी भी मौजूद रहे.

उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने प्रेसवार्ता की. इस दौरान उन्होंने कहा कि राज्य की जनता को चुनावों की तारीखों का बड़ी प्रतीक्षा थी और हम आश्वस्त हैं कि आगामी चुनावों में कमल खिलेगा, जैसा कि दक्षिण विधानसभा उपचुनाव में हुआ था. इस बार हम एक साथ चुनाव कराने की घोषणा की है. इससे पहले अलग-अलग चुनावों में 80 दिन आचार संहिता लगती थी. अब समय और संसाधनों की बचत होगी. उन्होंने कहा कि हम वन नेशन, वन इलेक्शन की तर्ज पर एक साथ चुनाव कराना चाहते थे और यह अच्छी पहल हमारी सरकार ने किया है जो जनहित में है.

कांग्रेस पर साधा निशाना

उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि हमारी सरकार ने मोदी की गारंटी पूरी की, जबकि कांग्रेस ने विकास को अवरुद्ध किया था, उन्हें बढ़ाने का काम किया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने निकायों की ऐसी दुर्दशा की, बिजली-पानी, लाइट के लिए लोग तरसते रहे, नल के टोटी लगाने के लिए पैसे नहीं दिए, जबकि पार्षदों ने अपने पैसे से लगवाए. कांग्रेस ने शहरों की दुर्दशा करने का काम किया. अधिकांश निकायों के अध्यक्ष और महापौर कांग्रेस के थे, फिर भी हमने विकास के लिए 7373 करोड़ रुपये दिए.

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *