बिलासपुर। बिलासपुर जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है. रिवर व्यू रोड पर कांग्रेस प्रदेश महामंत्री की कार ने एक ई-रिक्शा को टक्कर मार दी, जिसमें बैठे नवजात और एक सिजेरियन महिला घायल हो गए. दुर्घटना के बाद, नेता ने अपनी गलती मानने के बजाय पीड़ितों को धमकाया और उनसे कार की मरम्मत के लिए पैसे की मांग की.
वहीं घटनास्थल पर भीड़ जुट गई और नेता को घेर लिया है. इसके साथ ही हादसे में घायल नवजात और महिला को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया है.