निकाय चुनाव ब्रेकिंग: EVM से होगा नगरीय निकाय चुनाव! चुनाव आयोग ने सभी जिलों को EVM की FLC के दिये निर्देश

रायपुर। निकाय चुनाव से जुड़ी एक बड़ी खबर आ रही है। नगरीय निकाय चुनाव बैलेट पेपर के बजाय EVM से कराने की तैयारी है। चुनाव आयोग ने इसे लेकर सभी जिलों को निर्देश दे दिया है। NW न्यूज को मिली जानकारी के मुताबिक राज्य चुनाव आयोग की तरफ से अर्जेंट वीसी बुलायी गयी थी, जिसमें सभी डिप्टी डीईओ को निर्देश दिया गया कि वो अपने-अपने जिलों में EVM की FLC की तैयारी करें। 12 जनवरी को FLC (First Level Checking (FLC) of EVM) के निर्देश दिये गये हैं। आपको बता दें कि पिछले दिनों डिप्टी सीएम अरूण साव ने मीडिया को बयान में कहा था कि नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव बैलेट पेपर से कराये जायेंगे।

ईवीएम के एफएलसी के निर्देश

लेकिन आज अचानक से जिस तरह से निकाय चुनाव के लिए ईवीएम को चेक करने के निर्देश दिये गये हैं, उससे साफ है कि नगरीय निकाय चुनाव को आयोग ईवीएम के जरिये कराने जा रहा है। जानकारी के मुताबिक कल दोपहर बाद 3 बजे सभी जिलों को इलेक्शन कमीशन से मैसेज भेजा गया कि 3 बजे सभी डिप्टी डीईओ वीसी में जुड़ेंगे। वीसी में ईवीएम के बारे में सभी जिलों से जानकारी ली गयी। जिलों से पूछा गया कि उनके पास कितने ईवीएम की उपलब्धता है, कितने अच्छी स्थिति में और कितने खराब है।

चुनाव आयोग ने जिलों से ली ईवीएम की जानकारी

जानकारी लेने के बाद आयोग ने सभी जिलों में ईवीएम के फर्स्ट लेवल चेकिंग के निर्देश दिये हैं, ताकि ईवीएम की स्थिति और संख्या की जानकारी मिल जाये। चुनाव आयोग ईवीएम से चुनाव को लेकर काफी गोपनीयता भी बरत रहा है। ऐसा इसलिए भी क्योंकि कांग्रेस ईवीएम से चुनाव का विरोध कर चुकी है, पिछले दिनों जब अरुण साव ने बैलेट पेपर से चुनाव कराने की बात कही थी, तो कांग्रेस ने उसका समर्थन किया था। लेकिन एक बार फिर जिस तरह से ईवीएम से चुनाव कराने की बातें सामने आने के बाद राजनीतिक तौर पर आरोप प्रत्यारोप देखने को मिल सकता है।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *