रायपुर। रायपुर के निवृत्तमान मेयर एजाज ढेबर ने आगामी मेयर चुनाव में अपनी पत्नी अंजुमन ढेबर के लिए कांग्रेस पार्टी से टिकट की मांग की है। एजाज ने कहा, “मैंने अपने कार्यकाल में शहर का काफी विकास किया है, अब मेरी पत्नी को भी यह अवसर मिलना चाहिए।”
अंजुमन ढेबर ने इस पर कहा कि वह पार्टी की समर्पित कार्यकर्ता हैं और टिकट मिलने पर चुनाव लड़ेंगी। हालांकि, उन्होंने यह भी स्पष्ट किया, “सिर्फ मेयर की पत्नी होने के आधार पर मुझे टिकट नहीं मिलना चाहिए। पार्टी में कई महिलाएं हैं, जो लंबे समय से मेहनत कर रही हैं। मेरा मानना है कि ऐसी महिलाओं को पहले मौका मिलना चाहिए।”