नगर पालिकाओं के लिए हुआ आरक्षण : 3 पालिकाओं को सीधे महिला सामान्य किया गया, जानिए अन्य 50 में OBC, SC, ST और अनारक्षित की स्थिति ?

रायपुर।   प्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं. नगर निगमों में महापौर के साथ नगर पालिकाओं और नगर पंचायतों में अध्यक्ष पदों को लेकर प्रतिक्षित आरक्षण की प्रक्रिया जारी है. रायपुर के दीनदयाल ऑडिटोरियम में आरक्षण प्रक्रिया की कार्रवाई चल रही है.

प्रदेश के सभी 14 नगर निगम में आरक्षण की प्रक्रिया पूरी हो गई है. इसके बाद अब नगर पालिकाओं के लिए आरक्षण की प्रकिया जारी है. अबतक 13 नगर पालिका ओबीसी के लिए आरक्षित किए गए हैं. जिनमें दल्लीराजहरा, गोबरा नवापारा(M), सूरजपुर(M), तिल्दा नेवरा, कुम्हारी(M), बड़े बचेली, लोरमी, कटघोरा, बेमेतरा, कोण्डागाँव, कवर्धा, अहिवारा, मनेंद्रगढ़(M) शामिल हैं.

इसके अलावा शिवपुरचर्चा, किरंदुल, तखतपुर, जामूल, खैरागढ़, गोदरी, बालोद, सराईपाली, बाँकीमोंगरा को महिलाओं के लिए अनारक्षित किया गया है.

अनुसूचित जाति (ST) के लिए 8 सीट आरक्षित की गई है, जिसमें 3 सीटें महिला आरक्षित है. अनुसूचित जनजाति (SC) के लिए 6 सीट आरक्षित की गई है, जिसमें 2 सीटें महिला आरक्षित है. अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के लिए 13 सीटें आरक्षित की गई है, जिसमें 4 सीटें महिला आरक्षित है. वहीं 27 अनारक्षित सीटों में से 9 सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित की गई है.

प्रदेश के नगर पालिका परिषद के लिए आरक्षण की प्रक्रिया पूरी

अनुसूचित जाति के लिए 8 सीट(3 महिला)

अनुसूचित जनजाति के लिए 6 सीट (2 महिला) आरक्षित

ओबीसी वर्ग के लिए 13 सीटें आरक्षित (4 महिलाओं) के लिए किया गया आरक्षित

27 अनारक्षित सीटों में से (9 सीटें महिलाओं) के लिए आरक्षित

अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित नगर पालिका

अभनपुर, बागबहरा, सारंगढ़, डोंगरगढ़, जांजगीर,नैला, अकलतरा, पंडरिया

अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित नगरपालिका

नारायणपुर,जशपुर नगर, बलरामपुर, सुकमा, दंतेवाड़ा, बीजापुर

ओबीसी के लिए आरक्षित नगर पालिका

दल्ली राजहरा, बड़े बचेली, लोरमी ,कटघोरा, बेमेतरा, कोंडागांव, कवर्धा, अहिवारा, मनेंद्रगढ़, सूरजपुर कुम्हारी

महिला अनारक्षित घोषित किए गए नगरपालिका

शिवपुर चर्चा, तखतपुर, किरंदुल, जामुल, खैरागढ़, बोदरी, बालोद, सरायपाली, बाँकीमोंगरा

अनारक्षित घोषित किए गए नगर पालिका

सक्ति, खरसिया, कांकेर, चांपा, रतनपुर, भाटापारा, बलोदा बाजार, मुंगेली, गरियाबंद, आरंग, महासमुंद, गौरेला, अमलेश्वर, बैकुंठपुर रामानुजगंज।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *