लखमा पर ED की कार्रवाई और कांग्रेस के आरोपों पर सांसद बृजमोहन अग्रवाल का तंज, कहा – जैसा करेंगे वैसा भरेंगे

रायपुर।  पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा पर ED की कार्रवाई और कांग्रेस के आरोपों पर सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने तंज कसा है. बृजमोहन ने कहा, जैसा करेंगे वैसा भरेंगे. ये कहने भर से काम नहीं चलेगा कि जहां मुझे कहा गया वहां मैंने दस्तखत किए. PA और DC रैंक के अधिकारी उनके साथ रहे. उन्हें सभी सुविधाएं मिली थी. सिर्फ भ्रष्टाचार करना जरूरी नहीं है. भ्रष्टाचार में शामिल होना भी अपराध है.

बता दें कि ईडी ने 28 दिसंबर को कवासी लखमा के साथ-साथ उनके पुत्र के निवास में छापा मारा था, जिसमें ईडी ने नकद लेन-देन के सबूत मिलने की जानकारी दी थी. इसके साथ ही संपत्ति की जानकारी देने आज तक का समय दिया था. छत्तीसगढ़ के चर्चित शराब घोटाला मामले में पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार में आबकारी मंत्री रहे कवासी लखमा के साथ उनके बेटे कवासी हरीश और तत्कालीन ओएसडी जयंत देवांगन से प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) पूछताछ कर रही है. 7 घंटे से पूछताछ जारी है. कवासी लखमा की गिरफ्तारी की संभावना भी जताई जा रही है.

नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव में देरी को लेकर बृजमोहन अग्रवाल ने कहा, निकायों और पंचायतों में प्रशासक की नियुक्ति हुई है. बीजेपी पर कांग्रेस चुनाव के डर का आरोप लगा रही है. इस पर अग्रवाल ने कहा, चुनाव जल्द होंगे. कांग्रेस को पता चल जाएगा.

कुशाभाऊ ठाकरे में बीजेपी की बैठक पर सांसद बृजमोहन ने कहा, पार्टी के आगामी प्रदेश संगठन चुनाव और अंतर व्यवस्था को लेकर चर्चा हुई है. रणविजय सिंह के छत्तीसगढ़ छोड़ दिल्ली की सदस्यता लेने पर सांसद ने कहा, इसका निर्णय पार्टी का शीर्ष नेतृत्व करता है. पार्टी के प्रति समर्पण महत्वपूर्ण है. बीजेपी को उनका और उनके परिवार का योगदान रहा है. रायपुर के सदस्य रहे हैं. चाहे दिल्ली के BJP के सदस्य हैं

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *