सिडनी। सिडनी में खेले जा रहे टेस्ट मैच में टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और ऑस्ट्रेलिया के युवा बल्लेबाज सैम कोनस्टास के बीच गहमागहमी देखने को मिली. नॉन-स्ट्राइक पर खड़े कोनस्टास अचानक बुमराह की ओर बढ़ने लगे. इससे नाराज बुमराह ने भी उनकी ओर कदम बढ़ाए. मामला इतना बढ़ गया कि अंपायर को बीच-बचाव करना पड़ा. फिर उसी ओवर की आखिरी गेंद पर जसप्रीत बुमराह ने उस्मान ख्वाजा को आउट करके अलग ही अंदाज में जश्न मनाया. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया है.