जसप्रीत बुमराह और सैम कोनस्टास के बीच हुई तगड़ी बहस, ख्वाजा ने भुगता अंजाम

सिडनी।  सिडनी में खेले जा रहे टेस्ट मैच में टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और ऑस्ट्रेलिया के युवा बल्लेबाज सैम कोनस्टास के बीच गहमागहमी देखने को मिली. नॉन-स्ट्राइक पर खड़े कोनस्टास अचानक बुमराह की ओर बढ़ने लगे. इससे नाराज बुमराह ने भी उनकी ओर कदम बढ़ाए. मामला इतना बढ़ गया कि अंपायर को बीच-बचाव करना पड़ा. फिर उसी ओवर की आखिरी गेंद पर जसप्रीत बुमराह ने उस्मान ख्वाजा को आउट करके अलग ही अंदाज में जश्न मनाया. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया है.

जसप्रीत बुमराह और सैम कॉन्सटस के बीच हुई बहस का Video

ऑस्ट्रेलिया की पारी के तीसरे ओवर के दौरान बुमराह और कोनस्टास के बीच कहा सुनी हुई. ओवर की पहली गेंद के दौरान स्ट्राइक पर खड़े उस्मान ख्वाजा खुद को तैयार करने में समय ले रहे थे. यह देखकर बुमराह ने हाथों से इशारा किया. इसके बाद नॉन-स्ट्राइक पर खड़े सैम कोनस्टास बिना वजह इस मामले में कूद पड़े और बुमराह की ओर बढ़ने लगे. इस पर बुमराह भी आगे बढ़े और दोनों के बीच कहा सुनी हुई. इसके बाद अंपायर को आकर मामले को शांत कराना पड़ा.

इसके बाद बुमराह ने ख्वाजा को अगली गेंद डाली, जो डॉट रही. लेकिन ओवर की आखिरी गेंद पर ख्वाजा को स्लिप में खड़े केएल राहुल ने शानदार कैच पकड़कर पवेलियन भेज दिया. विकेट लेने के बाद बुमराह ने जोरदार अंदाज में कोनस्टास के सामने चिल्ला कर जश्न मनाया. विराट कोहली समेत अन्य खिलाड़ियों ने भी विकेट गिरने पर जोशीले अंदाज में सेलिब्रेट किया.

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *