शिवजी के बगल में नेता प्रतिपक्ष के पिता की प्रतिमा, भाजपा नेताओं ने किया विरोध, महंत पर लगाया भगवान शंकर का अपमान करने का आरोप

सक्ती।    छत्तीसगढ़ के नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत के पिता स्व. बिसाहू दास महंत की प्रतिमा को लेकर विवाद खड़ा हो गया है. इसका भाजपा नेताओं ने विरोध किया है. भाजपा नेता एवं सर्व धर्म समाज के लोगों ने नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत पर शंकर भगवान का अपमान करने का आरोप लगाया है. यह मामला सक्ती का है.

दरअसल सक्ती के वार्ड नंबर 8 में स्थित उद्यान में शंकर भगवान की मूर्ति स्थापित की गई थी. बाद में शंकर भगवान की प्रतिमा के बगल में डॉ. चरण दास महंत ने अपने पिता स्व. बिसाहू दास महंत की चार गुना बड़ी प्रतिमा स्थापित करवा दी. इसका विरोध भी उस समय गोंडवाना गणतंत्र पार्टी एवं शिव भक्तों ने किया था. आज एक बार भी भाजपा सरकार में वही मुद्दा फिर से उठा है.

प्रतिमा नहीं हटाई तो उग्र आंदोलन की चेतावनी

भाजपा नेताओं का आरोप है कि उस समय डॉ. चरणदास महंत विधानसभा अध्यक्ष थे और अपने पद का दुरुपयोग कर उन्होंने अपने पिता की प्रतिमा लगवा दी, लेकिन अब शिव भक्त और नहीं सहेंगे. भाजपा नेताओं का कहना है कि जल्द ही अगर वहां से प्रतिमा नहीं हटाई गई तो वो सभी उग्र आंदोलन करने को मजबूर हो जाएंगे.

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *