साय सरकार के एक साल पूर्ण होने पर साइंस कॉलेज में होगा भव्य कार्यक्रम, प्रभारी मंत्री केदार कश्यप ने तैयारियों का लिया जायजा

रायपुर। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 13 दिसंबर को छत्तीसगढ़ दौरे पर रहेंगे। इस मौके पर साय सरकार के एक साल पूरे होने के उपलक्ष्य में सरकार का रिपोर्ट कार्ड जारी किया जाएगा। यह कार्यक्रम रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में आयोजित होगा, जिसमें हजारों की संख्या में लोग शामिल होंगे। कार्यक्रम स्थल पर एक मुख्य मंच और चार बड़े डोम बनाए गए हैं। आज वन एवं सहकारिता मंत्री केदार कश्यप ने तैयारियों का जायजा लिया। उनके साथ संगठन महामंत्री पवन साय, भाजपा नेता रामू रोहरा और रायपुर कलेक्टर गौरव कुमार सिंह भी मौजूद थे।

मंत्री केदार कश्यप ने बताया कि आगामी 13 तारीख को हमारी सरकार के 1 साल पूरे हो रहे हैं, जिसके मद्देनजर साइंस कॉलेज मैदान में आयोजित होने वाले कार्यक्रम की तैयारियां अंतिम चरणों में हैं। उन्होंने बताया कि कलेक्टर गौरव कुमार सिंह को कार्यक्रमों की तैयारियों की जिम्मेदारी दी गई है। यहां तैयारियां अंतिम चरणों में हैं, जो कि कल तक पूरी हो जाएगी।

करीब 50,000 लोग होंगे शामिल

गौरतलब है कि भाजपा के राष्ट्रीय संगठन ने राज्य सरकार के कामकाज की समीक्षा करने का निर्णय लिया है। इस दौरे के मद्देनजर आज बीजेपी प्रदेश कार्यालय में एक बड़ी बैठक होगी, जिसमें सीएम साय भी शामिल होंगे। जानकारी के अनुसार रायपुर जिले के बड़े पदाधिकारियों सहित आसपास के जिलों से करीब 50,000 लोग मौजूद रहेंगे।

Related Post