शीतला मंदिर में चोरी, दानपेटी और सोने का हार ले गए चोर, CCTV फुटेज आया सामने

दुर्ग। भिलाई के मां कल्याणी शीतला मंदिर से चोरी का मामला सामने आया है. अज्ञात चोरों ने मंदिर का ताला तोड़कर दानपेटी से नगदी और माता के गर्भगृह में रखे सोने के हार पर हाथ साफ कर दिया. मामले की शिकायत मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है. इस चोरी की घटना से जुड़ा एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. यह मामला नेवई थाना क्षेत्र का है.

मिली जानकारी के अनुसार, भिलाई के रिसाली नगर पालिक निगम क्षेत्र में स्थित मां कल्याणी शीतला मंदिर में अज्ञात चोरों ने हाथ साफ किया है. चोर मंदिर का ताला तोड़कर दान पेटी से रुपये पार कर दिए. साथ ही गर्भ गृह में घुसकर माता के गले का सोने का हार भी ले गए. मंदिर समिति के अनुसार दानपेटी में पचास हजार से अधिक की राशि होने की संभावना है. इस घटना के बाद मंदिर समिति के पदाधिकारियों ने नेवई थाने में चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई है.

मंदिर के चारों तरफ लगे सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से आरोपी की तलाश कर रही है. सीसीटीवी में एक युवक मुंह में गमछा बांधे मंदिर में घुसते नजर आ रहा है. इस मामले की जानकारी होते ही नेवई पुलिस तत्परता दिखाते हुए मामले की जांच में जुट गई है.

Related Post