रेल यात्रियों को राहत: छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली इन 14 ट्रेनों में सस्ती हुई टिकट… ये है वजह

इसके बावजूद SECR की 14 ट्रेनें स्पेशल बनकर पटरियों में दौड़ रही थी. जिसका खामियाजा यात्री भुगत रहे थे. स्पेशल होने के कारण यात्रियों को ज्यादा किराया देना पड़ रहा था. ऐसे में लोग और जनप्रतिनिधि इन ट्रेनों को नियमित करने की मांग करने लगे. आखिरकार एसईसीआर ने स्पेशल के रूप में चल रही 14 पैसेंजर ट्रेनों को नियमित कर दिया है. जिसका सीधा लाभ यात्रियों को होगा. खासकर छोटे स्टेशनों में आवागमन करने वाले हजारों यात्री लाभवित होंगे. यात्रियों को अब ज्यादा किराया नहीं देना पड़ेगा.

इन ट्रेनों को किया गया नियमित

  •  61617 कटनी- चिरमिरी मेमू
  •  51710 मंडला-नैनपुर पैसेंजर
  •  61602 चिरमिरी- कटनी मेमू
  •  51711 नैनपुर-मंडला पैसेंजर
  •  51703 जबलपुर- नैनपुर पैसेंजर
  •  51712 मंडला-नैनपुर पैसेंजर
  •  51704 नैनपुर- जबलपुर पैसेंजर
  •  51707 जबलपुर- गोंदिया पैसेंजर
  •  51705 जबलपुर- नैनपुर पैसेंजर
  •  51708 गोंदिया- जबलपुर पैसेंजर
  •  51706 नैनपुर- जबलपुर पैसेंजर
  •  51755 चिरमिरी- अनूपपुर पैसेंजर
  •  51709 नैनपुर-मंडला पैसेंजर
  •  51756 अनूपपुर- चिरमिरी पैसेंजर

Related Post