बता दें कि झारखंड चुनाव के लिए छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री ओपी चौधरी को 6 विधानसभा सीटों की जिम्मेदारी मिली थी, जिनमें बरही, बड़कथा, हजारीबाग, बढ़ कथा में बीजेपी प्रत्याशी को जीत मिली है। वहीं, 2 सीट रामगढ़ और मांडू में पार्टी प्रत्याशी को हार मिली है। इसके अलावा छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री विजय शर्मा को 5 सीटों में प्रचार प्रसार की जिम्मेदारी दी गई थी, जिनमें बगोदर, धनवार, जमुआ में बीजेपी को जीत मिली है। वहीं, गांडेया और गिरिडीह में हार का सामना करना पड़ा है।
कौन कहां से जीता देखिए लिस्ट:
वित्त मंत्री ओपी चौधरी को इन सीटों की मिली थी जिम्मेदारी
इन सीटों पर मिली जीत
बरही – मनोज कुमार यादव – 113274 वोट मिले – 49291 वोटों से मिली जीत
बड़कागांव – रोशन कुमार चौधरी – 122904 वोट मिले – 31106 वोटों से मिली जीत
बड़कथा – अमित कुमार यादव – 82221 वोट मिले – 3660 वोटों से मिली जीत
हजारीबाग – प्रदीप प्रसाद – 137372 वोट मिले – 43516 वोटों से जीत
मांडू – निर्मल महतो (AJSU पार्टी) – 90871 वोट मिले – 231 वोटों से मिली जीत
इन सीटों पर मिली हार
रामगढ़ – ममता देवी (कांग्रेस) – 89818 वोट मिले – 6790 वोटों से मिली जीत
गृहमंत्री विजय शर्मा को इन सीटों की मिली थी जिम्मेदारी
इन सीटों पर मिली जीत
बगोदर – नागेंद्र महतो – 126781 वोट मिले – 32675 वोटों से मिली जीत
धनवार – बाबूलाल मरांडी – 72433 वोट मिले – 24147 वोटों की लीड
जमुआ – मंजू कुमारी – 117532 वोट मिले – 32631 वोटों से मिली जीत
इन सीटों पर मिली हार
गांडेय – कल्पना सोरेन (JMM) – 111618 वोट मिले – 13056 वोटों की लीड
गिरिडीह – सुदिव्य कुमार – 94042 वोट मिले – 3838 वोटों से मिली जीत
गृहमंत्री विजय शर्मा और वित्त मंत्री ओपी चौधरी के अलावा पंडरिया विधायक भावना बोहरा को जमशेदपुर पूर्वी की जिम्मेदारी दी गई थी। बीजेपी ने यहां से ओडिशा के राज्यपाल रघुवर दास की बहु पूर्णिमा दास साहू को अपना उम्मीदवार बनाया था। इस चुनाव में पूर्णिमा साहू ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी अजय रॉय को 42871 वोटो से हराया है।