अवैध धान भंडारण पर जिला प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, सामुदायिक भवन में रखा 750 कट्टा अवैध धान किया जब्त

गरियाबंद। जिला प्रशासन अवैध धान खरीदी-बिक्री और भंडारण पर लगातार कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में आज तहसीलदार रमेश मेहता के नेतृत्व में सहकारिता एवं मंडी विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों ने विकासखंड छुरा अंतर्गत ग्राम रसेला स्थित साहनी सामुदायिक भवन में छापामार कार्रवाई की, इस दौरान मौके से 750 कट्टा अवैध धान बरामद किया गया, जिसे जब्त कर लिया गया है।

जानकारी के मुताबिक, जब अवैध धान के बारे में पूछताछ की गई तो पता चला कि गांव के रहने वाले एक किसान हरिहर यादव ने अन्य ग्रामीणों से यह धान खरीदा था और सामुदायिक भवन में रखा था। इस दौरान यह बात भी सामने आई कि हरिहर यादव के पास फुटकर धान खरीदने का लाइसेंस नहीं है। मामले में तहसीलदार रमेश मेहता ने बताया कि किसान ने अवैध रूप से धान खरीदकर उसका भंडारण किया था। इस प्रकरण में नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

 

 

विकासखंड छुरा के ग्राम रसेला में हुई इस कार्रवाई के दौरान नायब तहसीलदार, स.वि. अधिकारी, मंडी प्रभारी, ग्राम कोटवार एवं अन्य ग्रामवासी मौजूद रहे।

झरगांव में 400 बोरा अवैध धान जब्त

अमलीपदर के तहसीलदार योगेंद्र देवांगन के नेतृत्व में संयुक्त दल ने ग्राम रसेला के अलावा झरगांव में भी दो अलग-अलग स्थानों पर छापामार कार्रवाई की, इस दौरान कुल 400 बोरा धान जब्त किया गया है। टीम ने ग्रामीण लोकनाथ मांझी से 200 बोरा और कातों राम से 200 बोरा धान जब्त कर सरपंच के सुपुर्द किया।

 

 

दरअसल, टीम को सूचना मिली थी कि ओडिशा से धान लाकर यहाँ डंप किया गया है। सूचना मिलने पर जब टीम संबंधित व्यक्तियों के घर पहुंची, तो वे धान का सोर्स और रकबा नहीं बता पाए। इस टीम में मंडी उपनिरीक्षक रजनीकांत तिवारी भी शामिल थे।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *