अखिल भारतीय रेलवे सुरक्षा बल बैंड प्रतियोगिता में पहले नंबर पर आई रेलवे सुरक्षा विशेष बल नई दिल्ली, जीएम ने किया सम्मानित

इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता का समापन समारोह 4 नवंबर, सोमवार को आयोजित हुआ. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की महाप्रबंधक नीनु इटियेरा उपस्थित थीं. उनके साथ महानिरीक्षक-सह-प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त, उप-महानिरीक्षक-सह-मुख्य सुरक्षा आयुक्त, मंडल रेल प्रबंधक, वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त और अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे. साथ ही स्थानीय पुलिस प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी और रायपुर एवं नागपुर रेलवे के अधिकारी भी इस कार्यक्रम में सम्मिलित हुए.

समापन कार्यक्रम में, महाप्रबंधक का स्वागत कर बैंड टीमों द्वारा बेहतरीन प्रदर्शन किया गया, जिसमें सभी टीमों ने अपनी धुनों पर मार्च पास्ट करते हुए अपने कौशल का अद्भुत प्रदर्शन किया. मुख्य अतिथि ने प्रतियोगिता के परिणामों की घोषणा की और विजेता एवं उपविजेता टीमों को पुरस्कार प्रदान किए. निर्णायक मंडल के सदस्यों को भी स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया.

इस बैंड प्रतियोगिता में रेलवे सुरक्षा विशेष बल, नई दिल्ली ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, दक्षिण मध्य रेलवे, सिकंदराबाद को द्वितीय स्थान मिला, और दक्षिण पूर्व रेलवे, खड़गपुर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. बिगुल प्रतियोगिता में भी रेलवे सुरक्षा विशेष बल, नई दिल्ली ने प्रथम और द्वितीय स्थान प्राप्त किया, जबकि तृतीय स्थान उत्तर रेलवे, नई दिल्ली ने हासिल किया. चुनी गई यह टीम अब 16 नवंबर 2024 को नागालैंड के दीमापुर में असम राइफल्स द्वारा आयोजित 25वीं अखिल भारतीय पुलिस बैंड प्रतियोगिता-2024 में रेलवे सुरक्षा बल का प्रतिनिधित्व करेगी.

समापन समारोह के दौरान महानिरीक्षक ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह भेंट किया. विभिन्न क्षेत्रीय रेलों से आई बैंड टीमों के उत्कृष्ट प्रदर्शन ने सभी दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया. समारोह के बाद सभी अधिकारियों, प्रतिभागियों और आमंत्रित अतिथियों के लिए भोज का आयोजन किया गया.

इस प्रतियोगिता का शुभारंभ 2 नवंबर 2024 को एन.ई. इंस्टीट्यूट मैदान में हुआ, जहां मुख्य अतिथि महानिरीक्षक-सह-प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त मुनव्वर खुर्शीद थे. वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त दिनेश सिंह तोमर ने सभी प्रतियोगियों का स्वागत करते हुए मुख्य अतिथि द्वारा उद्घाटन उद्बोधन दिलवाया. प्रतियोगिता 2 और 3 नवंबर को आयोजित की गई, और इसमें सशस्त्र बलों के अनुभवी अधिकारियों को निर्णायक मंडल में शामिल किया गया.

Related Post