छत्तीसगढ़ : टोपीबाज गिरोह का पर्दाफाश, नकली पुलिस समेत 5 आरोपी गिरफ्तार, जानिए क्या है मामला

जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में पुलिस ने एक टोपीबाज गिरोह का पर्दाफाश किया है, जो जमीन विवाद के समाधान के लिए पूजा-पाठ कराने का बहाना बनाकर लोगों से पैसे वसूलने का कार्य करता था. बगीचा पुलिस ने इस गिरोह के 5 सदस्यों को गिरफ्तार किया है, जिन्होंने एक युवक और उसके दोस्त से 2200 रुपये लूटने का काम किया.

गिरफ्तार आरोपियों में राजू उर्फ विनोद कुमार चौहान (32), मानेष्वर मरकाम (52), इन्द्र कुमार उर्फ मंगल मरावी (31), प्रदीप राम (46) और किशन कुमार महंत (44) शामिल हैं. पुलिस ने घटना में प्रयुक्त दो कारें भी जब्त की हैं, जिनमें मारूती कार (CG 13 V 8823) और टाटा नेक्सन (CG 14 MS 3264) शामिल हैं.

यह है पूरा मामला

प्रार्थी गंगा राम (36 उम्र) ने 30 अक्टूबर 2024 को थाना बगीचा में रिपोर्ट दर्ज कराई थी, जिसमें उन्होंने बताया कि उनका और उनके मित्र अनिल का जमीन संबंधी मामला चल रहा है. इन्द्र कुमार उर्फ मंगल मरावी ने उन्हें बताया कि यदि वे पूजा-पाठ कराते हैं, तो वे केस जीत सकते हैं। इसके बाद, प्रार्थी और अनिल को बुलाकर मंगल ने उन्हें ग्राम महादेवडांड़ ले गए, जहां पहले से मौजूद एक कथित पुजारी ने उन्हें पूजा कराने के लिए जंगल में ले जाने की बात कही.

जंगल में पहुंचने पर गिरोह के अन्य सदस्य प्रार्थी और उनके दोस्त को धमकाते हुए उन्हें मारपीट करने लगे और पैसे की मांग की. उन्होंने जान से मारने की धमकी देते हुए मुर्गा और बकरी के साथ वीडियो बनाने की कोशिश की और अंत में प्रार्थी से 2200 रुपये वसूल कर लिए. कुछ देर बाद दोनों किसी तरह से पीछा छुड़ाकर वहां से भाग गए. मामले की शिकायत पर पुलिस ने अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया.

जिसके बाद पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह के निर्देश पर पुलिस टीम ने आरोपियों के ठिकाने पर छापेमारी की और सभी 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया. पूछताछ में उन्होंने अपने अपराध को स्वीकार किया और पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जेल भेज दिया है.

Related Post