बलौदाबाजार। बलौदाबाजार हिंसा मामले में जेल में बंद विधायक देवेंद्र यादव की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही है. आज फिर सुनवाई में कोर्ट ने विधायक की न्यायिक हिरासत की अवधि 21 अक्टूबर तक बढ़ा दी है. देवेंद्र यादव की नवरात्रि जहां जेल में मन रही है, वहीं कोर्ट से कोई राहत नहीं मिलने पर अब वे दशहरा का पर्व भी जेल में ही मनाएंगे.