प्रोफेसर से मारपीट के मामले में चैतन्य से पूछताछ पर सांसद विजय बघेल की दो टूक, कहा-

रायपुर। भिलाई 3 शासकीय कॉलेज के प्रोफेसर से मारपीट के मामले में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे से पूछताछ पर सांसद विजय बघेल ने कहा कि एक अपराध हुआ था, बड़ा अपराध हुआ था. कानून अपना काम कर रहा है. कानून की प्रक्रिया है, कार्रवाई में जो भी संलिप्त है, चाहे वह भूपेश बघेल का बेटा, बेटी हो या कोई और उन पर कार्रवाई होगी.

सांसद विजय बघेल ने कहा कि प्रोफेसर के साथ मारपीट हुई, जानलेवा हमला हुआ. हमलावरों के माध्यम से जो गिरोह मिल रहा है, जिन-जिन लोगों को बुलाया जा रहा है, वह आपके सामने है. वहीं भूपेश बघेल के भाजपा पर द्वेष पूर्व कार्रवाई करने के आरोप पर पलटवार करते हुए विजय बघेल ने कहा खुद अपने गिरेबान में भूपेश बघेल झांक कर देखें.

सांसद ने कहा कि हमने जब शांतिपूर्वक कोरोना काल में शराब दुकान बंद करने की बात रखी थी, तब जामगांव में उनके क्षेत्र में एक शराब दुकान खुली थी. विरोध करने पर हमारे 10-11 निरपराध लोगों पर कार्रवाई की गई, तीन-तीन महीने जेल रखा. खुद के ऊपर जब आती है, तब समझ आता है.

कर्मचारियों के प्रदर्शन पर कहा दुर्ग सांसद ने कहा कि मैंने स्वयं सरकार के संज्ञान में यह बात लाई है, और फिर से कहता हूं कि बहुत जल्द अधिकारी-कर्मचारियों की बात सुननी चाहिए. उनकी जो मांगे उसे पूरा करना चाहिए.

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *