टीम इंडिया के ‘गब्बर’ ने क्रिकेट को कहा अलविदा, ऐसा रहा करियर

प्यार और समर्थन के लिए धन्यवाद

शिखर धवन ने एक वीडियो जारी कर संन्यास का ऐलान किया, जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा ‘मैं अपने क्रिकेट के सफर के इस अध्याय को समाप्त कर रहा हूं, मैं अपने साथ अनगिनत यादें और कृतज्ञता लेकर जा रहा हूं, प्यार और समर्थन के लिए धन्यवाद! जय हिंद.

डेब्यू में ही छा गए थे शिखर धवन

शिखर धवन अपने टेस्ट डेब्यू में ही छा गए थे. उन्होंने 2013 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट में पर्दापण किया था. पहली ही पारी में कंगारू गेंदबाजों के होश उड़ा दिए थे. धवन ने 187 रन की पारी खेली थी. जिसमें 33 चौके और 2 छक्के थे. वो दोहरा शतक जमाने से चूक गए थे.

शिखर धवन का करियर कैसा रहा?

टेस्ट करियर कैसा रहा?

शिखर धवन का टेस्ट करियर बढ़िया रहा है. उन्होंने 34 मैचों की 58 पारियों में 40.61 की औसत से 2315 रन किए. इस फॉर्मेट में उनके नाम 7 शतक और 5 फिफ्टी हैं.

वनडे करियर कैसा रहा?

टीम इंडिया के स्टार ओपनर शिखर ने 167 वनडे मैचों में 44.11 की औसत से 6793 रन किए हैं. उनके बल्ले से 17 शतक और 39 फिफ्टी निकली हैं. वो रोहित शर्मा के साथ लंबे समय तक भारत के ओपनर रहे.

टी20- शिखर धवन ने अपने करियर में पर्याप्त टी20 मैच भी खेले. उन्होंने 68 मुकाबलों में 27.92 की औसत से 1759 रन बनाए. जिसमें 11 फिफ्टी शामिल रहीं. इस फॉर्मेट में उनका एक भी शतक नहीं है.

देखिए शिखर धवन का वीडियो

Related Post