देवास। छठवीं राष्ट्रीय जूनियर मिक्स नेटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन देवास मध्य प्रदेश में दिनांक 7.9.2024 से 9.9 2024 तक आयोजित है इस प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु चयन प्रतिस्पर्धा दिनांक 25 .8.2024 को रायपुर सप्रे शाला नेट बॉल मैदान में आयोजित की गई थी जिसमें राज्य के विभिन्न जिले के 40 से अधिक खिलाड़ियों अधिकारियों ने प्रतिस्पर्धा में भाग लिया था अध्यक्ष संजय शर्मा, सचिव सुधीर वर्मा एवं राष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी दिलीप चौधरी ने राष्ट्रीय स्पर्धा के लिये चयनित खिलाडियों को , बधाई शुभकामनायें दी राष्ट्रीय स्पर्धा के लिये चयनित खिलाड़ियों के नाम इस प्रकार है- रक्षित कुमार शुक्ला, शाश्वत कुमार देवांगन, चंदन शाह, सोनम सोनी, धनंजय यादव, अर्पित सिंह, पारुल वर्मा, नव्या साहू, याचना झा, अनामिका मिश्रा, रितिक साहू, आस्था यादव एवं भोजराज कोच आकांक्षा मैनेजर छठवीं जूनियर मिक्स नेटबॉल प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु आज छत्तीसगढ़ मिक्स जूनियर नेटवर्क टीम दिनांक 05-09-2024 को रायपुर से देवास मध्य प्रदेश के लिए रवाना होगी। इससे पूर्व पांचवी जूनियर मिक्स नेटबॉल चयन प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ के खिलाड़ियों ने स्वर्ण पदक जीता था एवं छत्तीसगढ़ क्रीडा मारती , मिक्स नेटबॉल संघ के अध्यक्ष संजय शर्मा, सचिव सुधीर वर्मा एवं राष्ट्रीय खिलाड़ियों ऐश्वर्या पाठक, प्रीति बन्छोर, सोनिया पाठक, कुमारी सरिता यादव ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी है संघ के अध्यक्ष संजय शर्मा ने खिलाड़ियों को वृक्षारोपण खिलाड़ियों को अनुशासित जीवन जीने एवं परिवार में वृद्ध जनों को सम्मान देने हेतु मार्गदर्शन भी दिया है उक्त जानकारी संघ के सचिव हनुमान एवार्डी सुधीर वर्मा ने दी।