मुनि सुधाकर का प्रेरणादायक संबोधन
कार्यक्रम के दौरान, आचार्य महाश्रमण के शिष्य मुनि सुधाकर ने अपने संबोधन में महावीर के अर्थशास्त्र की प्रासंगिकता पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि हमारे जीवन को त्याग और संयम की ओर प्रेरित करना चाहिए. महावीर का अर्थशास्त्र साध्य शुद्धि और साधन शुद्धि की प्रेरणा देता है, और अर्जन के साथ-साथ विसर्जन पर भी बल देता है.
मुख्य अतिथि मुनीश्वरनाथ भंडारी की टिप्पणी
मुख्य अतिथि मुनीश्वरनाथ भंडारी ने महावीर के अर्थशास्त्र की वर्तमान प्रासंगिकता की ओर ध्यान दिलाया. उन्होंने कहा कि भगवान महावीर के विचारों का प्रचार मानव जाति के कल्याण में सहायक हो सकता है और इन विचारों को आम जनता तक पहुंचाना आवश्यक है. मुनि सुधाकर के प्रवचनों को उन्होंने प्रेरणादायक बताया और उनकी सराहना की.
उपस्थित गणमान्य लोग और संचालन
इस अवसर पर रायपुर के कई गणमान्य व्यक्ति और समाज के प्रमुख सदस्य उपस्थित थे, जिनमें अनिल अग्रवाल (स्काई ऑटोमोबाइल्स ग्रुप), महाबीर अग्रवाल (रोसबे एंड मायरा रिजॉर्ट), और अन्य प्रमुख लोग शामिल थे. स्वागत और आभार मंत्री चंद्रकांत द्वारा किया गया, और व्याख्यान माला का कुशल संचालन कलश नाहर ने किया.