रायपुर। डॉ. खूबचंद बघेल कृषक रत्न पुरस्कार के लिए कृषकों से निर्धारित प्रारूप में आवेदन 31 अगस्त 2024 तक आमंत्रित किया गया है. पुरस्कार के लिए इच्छुक एवं पात्र कृषक कार्यालय उप संचालक कृषि एवं वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी सुकमा में निर्धारित तिथि तक निर्धारित प्रारूप में आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं.
इस संबंध में विस्तृत जानकारी कार्यालय से एवं विभाग की वेबसाइट www.agriportal.cg.nic से प्राप्त की जा सकती है. पुरस्कार वितरण राज्य स्थापना दिवस 1 नवम्बर 2024 के अवसर पर किया जाएगा.