सोशल मीडिया में मंत्रियों-विधायकों की वेतन का चार्ट शेयर करते हुए यह प्रचार किया जा रहा है कि यह बढ़ोतरी साय सरकार के द्वारा की गई है, जबकि पड़ताल में यह बात सामने आई कि यह चार्ट पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के समय का है, जिसमें मंत्रियों और विधायकों की वेतन में बढ़ोतरी की गई थी.
सरकार से जुड़े सूत्रों का कहना है कि जानबूझकर इस तरह की भ्रामक खबर फैलाई जा रही है. दरअसल, यह बढ़ोतरी पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के समय हुई थी, जिसे वर्तमान का बताते हुए सोशल मीडिया में शेयर कर सरकार की छवि को धूमिल करने का काम किया जा रहा है. साय सरकार के कार्यकाल में अब तक कोई वेतन में बढ़ोतरी नहीं की गई है.