महाराष्ट्र के जालना में नागपुर-मुंबई समृद्धि हाईवे पर शनिवार की सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया. यहां दो कारों की आमने- सामने टक्कर हो गई. हादसे में 7 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 10 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं.
अधिकारियों की मानें तो एक आर्टिगा कार नागपुर से मुंबई जा रही थी, उसी दौरान एक स्विफ्ट डिजायर कार से उसकी टक्कर हो गई, जो रॉन्ग साइड से आ रही थी. पुलिस का कहना है कि घायलों का इलाज चल रहा है.
दोनों गाड़ियों में टक्कर इतनी भयानक थी कि अर्टिगा हवा में उछलकर हाईवे पर लगे बैरिकेड पर जा गिरी और उसमें बैठे लोग गाड़ी से उछलकर सड़क पर आ गिरे. दूसरी कार पूरी तरह से पिचक गई.