RAIPUR : एयर ट्रैफिक कंट्रोल डीजीएम के सूने मकान में हुई चोरी का 24 घंटे में खुलासा, पुलिस ने दो शातिर चोरों को किया गिरफ्तार

रायपुर। राजधानी रायपुर में एयर ट्रैफिक कंट्रोल के डीजीएम के सूने मकान में हुई चोरी का पुलिस ने महज 24 घंटे के अंदर ही पर्दाफाश कर दिया। पुलिस ने चोरी की इस वारदात को अंजाम देने वाले दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने चोरों के पास से चुराए गए 30 तोला सोना भी बरामद कर लिया है। चोरी हुए सोने की कीमत 18 लाख रुपये है।

बता दें कि चोरों ने एयर ट्रैफिक कंट्रोल के डीजीएम के सूने मकान को निशाना बनाया था। रायपुर पुलिस ने चोरी का पर्दाफाश करते हुए बताया कि चोरों ने आलमारी में रखा 40 तोला सोना पार कर दिया था।

गिरफ्तार आरोपी

01. राहुल उर्फ राजू बघेल पिता धनसिंग बघेल उम्र 25 साल निवासी न्यू दुर्गा नगर थाना न्यू राजेन्द्र नगर रायपुर।

02. प्रीतम ताण्डी पिता अनुप ताण्डी उम्र 28 साल निवासी न्यू दुर्गा नगर गली नंबर 05 थाना न्यू राजेन्द्र नगर रायपुर।
कार्यवाही में निरीक्षक जितेन्द्र ताम्रकार थाना प्रभारी न्यू राजेन्द्र नगर, थाना न्यू राजेन्द्र नगर से सउनि. सुरेन्द्र साहू, आर. अमित यादव, विजय भास्कर, टीकाराम बंजारे, विमलेश मालेकर एवं नूतन मिश्रा की महत्वपूर्ण भूमिंका रहीं।

 

Related Post