रायपुर : प्रदेश के कारोबारी अब कुख्यात गैंगस्टर के निशाने पर भी आ गए हैं। ये गैंगस्टर छत्तीसगढ-झारखंड के इलाकों में रहते हैं। इन्होंने कोल और कंस्ट्रक्शन कारोबारियों के परिवार को मारने की धमकी दी है। हालांकि पुलिस को सूचना मिलते ही 4 शूटरों को गिरफ्तार कर लिया गया है। जिसके बाद कुख्यात गैंगस्टर मयंक सिंह ने पत्रकारों को ई-मेल के जरिए धमकी दी है। इस मेल में बदला लेने की बात करते हुए नजर आ रहे हैं।
जानकारी के मुताबिक, रायपुर पुलिस ने इन 4 शूटरों को 26 मई को गिरफ्तार किया है। इन सभी ने छत्तीसगढ़ के कोल और कंस्ट्रक्शन व्यापारियों को जान से मारने का प्लान बनाया था। लेकिन पुलिस ने इनके प्लान को पूरा नहीं होने दिया और पहले ही जेल की हवा खिला दी। इनमें से एक आरोपी राजस्थान से गिरफ्तार किया गया है। पकड़े गए शूटरों में लॉरेंस बिश्नोई और अमन साहू नाम के लोग शामिल हैं।
बताया जा रहा है कि, रायपुर और रायगढ़ के कारोबारियों को गोरी मारने की सुपारी मिली थी। लेकिन पुलिस ने कोर्ट में चारों को पेश करके 2 जून तक की रिमांड पर लिया है और इन सभी से कुख्यात गैंगस्टर मयंक सिंह की बारे में पूछताछ की जा रही है।