आतंकी हमले को लेकर 2 घंटे चली सर्वदलीय बैठक, विपक्ष ने दिया पूरा समर्थन, वायु सेना का युद्धाभ्यास शुरू…

नई दिल्ली।  जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर गुरुवार को संसद भवन स्थित एनेक्सी में एक उच्चस्तरीय सर्वदलीय बैठक आयोजित की गई. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में हुई यह बैठक करीब दो घंटे चली, जिसमें गृह मंत्री अमित शाह, विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और सांसद राहुल गांधी सहित प्रमुख दलों के नेता शामिल हुए.

बैठक के दौरान सभी नेताओं ने हमले की कड़ी निंदा की और इस विषय पर एकजुटता दिखाई. कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने बैठक के बाद मीडिया से कहा, “यह समय एकजुटता का है. सरकार की किसी भी कार्रवाई में विपक्ष पूरी तरह साथ है.” राहुल शुक्रवार को अनंतनाग दौरे पर जाएंगे और घायलों से मुलाकात करेंगे.

बैठक की शुरुआत में पहलगाम हमले में शहीद हुए लोगों को श्रद्धांजलि देते हुए दो मिनट का मौन रखा गया.

वायुसेना ने ऑपरेशन ‘आक्रमण’ शुरू किया

सुरक्षा तैयारियों को मजबूत करते हुए भारतीय वायुसेना ने ‘ऑपरेशन आक्रमण’ के नाम से एक विशेष युद्धाभ्यास शुरू किया है. इसमें अंबाला और हाशीमारा स्थित राफेल स्क्वॉड्रनों को शामिल किया गया है. यह अभ्यास मैदान और पहाड़ी इलाकों में दुश्मन के ठिकानों पर सटीक और सामरिक हमलों की क्षमता बढ़ाने के उद्देश्य से किया जा रहा है.

इसी बीच, भारत ने समुद्र से मिसाइल परीक्षण कर अपनी सैन्य ताकत का प्रदर्शन किया. INS सूरत से लॉन्च की गई यह मिसाइल सफलतापूर्वक लक्ष्य भेदने में सक्षम रही.

आतंकी हमले के बाद भारत सरकार के अहम फैसले:

सरकार ने आतंकवाद को समर्थन देने के लिए पाकिस्तान के खिलाफ पांच ठोस कदम उठाए हैं:

  1. सिंधु जल संधि स्थगित – पाकिस्तान के आतंकी समर्थन पर 1960 की संधि पर रोक.
  2. अटारी-वाघा बॉर्डर बंद – सभी यात्रियों को 1 मई से पहले लौटने का निर्देश.
  3. SAARC वीजा योजना रद्द – पाक नागरिकों के भारत में प्रवेश पर रोक, 48 घंटे में देश छोड़ने का आदेश.
  4. पाक उच्चायोग के सैन्य अधिकारियों को निष्कासित किया गया – ‘पर्सोना नॉन ग्राटा’ घोषित, भारत से वापसी के निर्देश.
  5. दूतावासों में स्टाफ कटौती – दोनों देशों में कर्मचारियों की संख्या 55 से घटाकर 30 की जाएगी.

विपक्ष और अंतरराष्ट्रीय समर्थन

गुलाम नबी आज़ाद ने कहा कि देश के सभी समुदाय आतंकवाद के खिलाफ एकजुट हैं. ओवैसी ने नमाज के दौरान काली पट्टी पहनने की अपील करते हुए एकता का संदेश देने की बात कही.

इस घटना पर इज़राइल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने प्रधानमंत्री मोदी से फोन पर बात की और भारत के साथ एकजुटता जताई. उन्होंने हमले की निंदा करते हुए पीड़ितों के प्रति संवेदना प्रकट की.

एयर इंडिया ने जानकारी दी है कि उत्तरी अमेरिका और यूरोप जाने वाली उड़ानों के लिए वैकल्पिक मार्गों का उपयोग किया जाएगा, क्योंकि पाकिस्तान का हवाई क्षेत्र अस्थायी रूप से बंद किया गया है.

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *