आतंकियों ने की रायपुर के कारोबारी की हत्या, CM साय ने फोन पर दिनेश की पत्नी से बात कर बंधाया ढांढस, हर संभव सहयोग का दिया आश्वासन

रायपुर।  जम्मू कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को आतंकियों ने रायपुर के कारोबारी दिनेश मिरानिया की गोली मारकर हत्या कर दी. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने मृतक दिनेश की पत्नी नेहा से फोन पर बात कर ढांढस बंधाया. सीएम ने कहा, दुख की इस घड़ी में हम पीड़ित परिवार के साथ खड़े हैं. अधिकारियों को हर संभव सहयोग करने के निर्देश दिए गए हैं.

गृहमंत्री अमित शाह ने पत्नी और बच्चों से की मुलाकात

पहलगाम में दिनेश मिरानिया की पत्नी और बच्चों से केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने आज मुलाकात की. शाह ने कहा कि हमले में अपनों को खोने का दर्द हर भारतीय को है. बेगुनाह मासूम लोगों को मारने वाले आतंकियों को बख्शा नहीं जाएगा.

सांसद बृजमोहन ने घर पहुंचकर मिरानिया परिवार से की मुलाकात

सांसद बृजमोहन अग्रवाल जम्मू कश्मीर आतंकी हमले में मारे गए कारोबारी दिनेश मिरानिया के घर पहुंचे और मिरानिया परिवार के लोगों से मुलाकात कर शोक जताया. सांसद ने परिवार के सदस्यों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया. बृजमोहन अग्रवाल ने कहा, आतंकवादियों की कायराना हरकत का मुंह तोड़ जवाब दिया जाएगा. हमारे प्रधानमंत्री भारत लौट आए हैं. केंद्रीय गृहमंत्री जम्मू के पहलगाम पहुंचे थे. भारत सरकार बड़े एक्शन की तैयारी कर रही है.

आज देर रात रायपुर पहुंचेगा पार्थिव शरीर

समता कॉलोनी रायपुर के स्टील कारोबारी दिनेश मिरानिया (45) को आतंकियों ने कश्मीर बैसरन घाटी में उसी दिन गोली मारी, जिस दिन उनकी शादी की सालगिरह थी. दिनेश पत्नी नेहा, बेटा शौर्य और बेटी लक्षिता के साथ शादी की सालगिरह सेलीब्रेट कर रहे थे, तभी आतंकियों ने दिनेश को गोलियों से भून डाला. इसकी जानकारी मिलते ही रिश्तेदारों में शोक की लहर है. बताया जा रहा कि मृतक का पार्थिव शरीर आज देर रात फ्लाइट से रायपुर पहुंचेगा.

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *