जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान का पहला रिएक्शन सामने आया है। पाकिस्तान के इस रिएक्शन में भारत द्वारा जवाबी कार्रवाई का डर साफ दिख रहा है। पाकिस्तानी रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने कहा कि हमारा इससे (हमले) से कोई लेना-देना नहीं है। हम हर तरह के आतंकवाद को खारिज करते हैं। आसिफ ने कहा कि पहलगाम आतंकी हमले से पाकिस्तान का कोई लिंक नहीं है। हमारा इससे कोई लेना-देना नहीं है। हम हर प्रारूप में आतंकवाद की निंदा करते हैं।
पाकिस्तानी रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने पाकिस्तानी टीवी न्यूज चैनल को बयान देते हुए आरोप लगाया कि इस हमले के पीछे भारत के लोग ही शामिल है। वहां लोग सरकार के खिलाफ बगावत कर चुके हैं। वहां नागालैंड से लेकर मणिपुर और कश्मीर में लोग सरकार के खिलाफ हैं। भारत सरकार लोगों के हक को मार रही है। उनका शोषण कर रही है। इसके खिलाफ लोग खड़े हो चुके हैं।
उन्होंने कहा कि पहलगाम की घटना से हमारा कोई ताल्लुक नहीं है। ये घटना Home Grown है। भारत के खिलाफ उनकी तथाकथित रियासतों में बगावतें हुई हैं, एक नहीं दर्जनों के हिसाब से। नगालैंड से लेकर कश्मीर तक और छत्तीगसढ़ से मणिपुर सभी जगहों पर दिल्ली की हुकूमत के खिलाफ बगावतें हुई हैं। ये घटना स्थानीय तौर पर हुई है। लोग अपने अधिकार मांग रहे हैं। हिंदुत्व की हुकूमत लोगों का शोषण कर रही है। अल्पसंख्यकों का शोषण किया जा रहा है, जिसमें मुसलमान भी है, ईसाई और बौद्ध भी हैं। इनका कत्लेआम किया जा रहा है।
पहलगाम अटैक के आतंकियों के स्केच जारी
इधर पहलगाम अटैक के संदिग्ध आतंकियों के स्केच सुरक्षा और इंटेलीजेंस एजेंसियों ने जारी कर दिया है। इनके नाम आसिफ फौजी, सुलेमान शाह और अबु तल्हा बताए गए हैं। खबर आई है कि हमले में दो पाकिस्तानी आतंकी भी शामिल थे. इसके अलावा, दो स्थानीय आतंकी भी हमले में शामिल पाए गए हैं। इस हमले का मास्टर माइंड लश्कर-ए तैयबा का डिप्टी चीफ सैफुल्लाह खालिद को बताया है। इस हमले की जिम्मेदारी लश्कर-ए-तैयबा के विंग द रजिस्टेंस फ्रंट यानी TRF ने ली है।
हमले वाली जगह पहुंचे अमित शाह
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने पहलगाम हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी। वे पहले हमले वाली जगह पर भी जाकर स्थिति को देखा। इसके बाद वे सीसीएस की बैठक में भाग लेने के लिए दिल्ली रवाना हो गए हैं। पहलगाम हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि देने की तस्वीर सोशल मीडिया एक्स पर शेयर करते हुए शाह ने लिखा कि- भारी मन से पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ। भारत आतंक के आगे नहीं झुकेगा। इस कायराना आतंकी हमले के दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।
पुलवामा अटैक के बाद ये सबसे बड़ा हमला
जम्मू-कश्मीर में 14 फरवरी 2019 को हुए पुलवामा अटैक के बाद ये सबसे बड़ा हमला है। पुलवामा में CRPF के काफिले पर फिदायीन हमला हुआ था, इसमें 40 जवान शहीद हुए थे। इसकी जिम्मेदारी जैश-ए-मोहम्मद ने ली थी।