जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों ने 2 लोगों की हत्या की, गोलीबारी में 10 लोग घायल, सुरक्षाबलों ने इलाके को घेरा

जम्मू-कश्मीर।   केंद्रशासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। आतंकवादियों ने पहलगाम कस्बे में आज (मंगलवार) को पर्यटक रिसॉर्ट में गोलीबारी की। इस हमले में 2 पर्यटकों की मौत हो गई है। वहीं 10 लोग घायल हुए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 2 आतंकियों ने घटना को अंजाम दिया। पहले उन लोगों ने टूरिस्ट से नाम पूछा, इसके बाद उसके सिर में गोली मार दी। आतंकियों ने जिन टूरिस्ट्स पर हमला किया वे राजस्थान के हैं। घटना के बाद सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को सील कर दिया है। जवान फिलहाल सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं।

जानकारी के मुताबिक, पहलगाम में आतंकवादियों ने घुड़सवारी कर रहे पर्यटकों के ग्रुप को निशाना बनाया। करीब 3 से 5 मिनट तक गोलीबारी की। इसके बाद वह वहां से भाग गए। इस आतंकी हमले में एक गंभीर रूप से घायल समेत 6 पर्यटक घायल हो गए। इन सभी को अनंतनाग के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। भारतीय सेना विक्टर फोर्स और स्पेशल फोर्स, जम्मू-कश्मीर पुलिस की एसओजी और सीआरपीएफ द्वारा ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है।

इस हमले में न केवल इंसान बल्कि कुछ घोड़े भी घायल हुए हैं, जिनको गोलियां लगी हैं। आतंकियों को पकड़ने के लिए सुरक्षाबलों ने सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है। सीआरपीएफ (CRPF) की अतिरिक्त क्विक रिएक्शन टीम (QAT) घटनास्थल के लिए भेजा गया है।

महबूबा मुफ्ती ने घटना की निंदा की

वारदात के बाद जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी चीफ महबूबा मुफ्ती ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले की निंदा की। महबूबा ने कहा कि हमारी संवेदनाएं पीड़ितों और उनके परिवारों के साथ है।

कठुआ में एक महीने 3 एनकाउंटर

  • कठुआ में एक महीने के भीतर सुरक्षाबलों की आतंकियों तीन मुठभेड़ हुई हैं। पहली मुठभेड़ 23 मार्च को हीरानगर सेक्टर में हुई थी। सुरक्षाबलों को जैश-ए-मोहम्मद के प्रॉक्सी संगठन पीपुल्स एंटी फासिस्ट फ्रंट से जुड़े 5 आतंकवादियों के छिपे होने की खबर मिली थी, लेकिन वे भागने में कामयाब रहे थे।
  • 28 मार्च दूसरी बार मुठभेड़ हुई। जिसमें 2 आतंकी मारे गए थे। इस दौरान स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (SOG) के 4 जवान तारिक अहमद, जसवंत सिंह, जगबीर सिंह और बलविंदर सिंह शहीद हुए थे। इनके अलावा DSP धीरज सिंह समेत तीन जवान घायल हुए थे। उनका इलाज जारी है।
  • 31 मार्च की रात कठुआ में पंजतीर्थी मंदिर के पास तीसरी मुठभेड़ हुई। तीन आतंकियों के इलाके में छिपे होने की सूचना मिली। एक आतंकी के मारे जाने की भी बात सामने आई, लेकिन आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *