मुम्बई। सब टीवी का फेमस शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा को 14 साल से ज्यादा हो गया है, लेकिन आज भी लोगों को काफी एंटरटेन कर रहा है. लोग अब भी इस शो से बोर नहीं होते हैं. लेकिन शो के पुराने कलाकारों को लोग काफी मिस करते हैं. हाल ही में शो के प्रोड्यूसर असित मोदी ने सोढ़ी का किरदार निभा चुके गुरुचरण सिंह की हालत पर दुख जताया है.
गुरुचरण की हालत पर असित मोदी ने जताया दुख
बता दें कि तारक मेहता का उल्टा चश्मा छोड़ने के बाद गुरुचरण सिंह को कोई प्रोजेक्ट नहीं मिला है. जिसके कारण उनकी आर्थिक स्थिति भी खराब हो गई थी. वहीं, अब एक इंटरव्यू में बात करते हुए असित मोदी ने बताया कि- गुरुचरण के साथ आज जो भी हो रहा है वो अच्छा नहीं हो रहा है. हमे उनके लिए दुख हो रहा है. आज भी मैंने उन्हें बोला है कि कभी भी कुछ दिक्कत हो तो आप मुझे बता सकते हैं.
गुरुचरण सिंह कुछ समय पहले हॉस्पिटल में भी भर्ती हुए थे. वो कोई काम न होने के कारण भूख हड़ताल पर ये. उन्हें काफी लोगों का कर्ज भी चुकाना था, कर्ज की वजह से वो काफी परेशान थे.
तारक मेहता का उल्टा चश्मा में इन दिनों बलविंदर सिंह सुरी सोढ़ी के किरदार में नजर आ रहे हैं. उन्हें भी लोगों का खूब प्यार मिला है. रिपोर्ट्स के मुताबिक अब शो में दयाबेन की वापसी होने जा रही है. मेकर्स ने नई दयाबेन को फाइनल भी कर लिया है.